13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp पर चैटिंग के साथ मिलेगा शॉपिंग का मजा, Flipkart और Amazon से दो-दो हाथ करने को तैयार Facebook

whatsapp new feature, whatsapp shop, online shopping : Facebook ने अपने इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म Whatsapp में एक शानदार फीचर WhatsApp Shop जोड़ने का ऐलान किया है. इसके जरिये यूजर चैट के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे. व्हाट्सऐप शॉप फीचर में यूजर के पास ऑप्शन होगा कि वह WhatsApp Business का इस्तेमाल करते हुए कोई प्रॉडक्ट खरीदने से पहले कंपनी या सेलर से चैट कर उसके बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे.

Facebook ने अपने इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म Whatsapp में एक शानदार फीचर WhatsApp Shop जोड़ने का ऐलान किया है. इसके जरिये यूजर चैट के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे. व्हाट्सऐप शॉप फीचर में यूजर के पास ऑप्शन होगा कि वह WhatsApp Business का इस्तेमाल करते हुए कोई प्रॉडक्ट खरीदने से पहले कंपनी या सेलर से चैट कर उसके बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे.

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने दरअसल अपने कमर्शियल टूल में बदलाव करने की घोषणा की है. इसके जरिये Facebook अपने Shops फीचर का विस्तार कर सकेगी और Facebook Shop फीचर को जल्द ही मैसेजिंग ऐप WhatsApp से भी जोड़ दिया जाएगा, जिससे व्हाट्सऐप यूजर भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे.

Also Read: WhatsApp पर अगर सबको नहीं दिखानी हो अपनी DP, तो ऐसे करें Hide

फेसबुक की सर्विस को शुरुआत में कुछ देशों में रोलआउट किया जाएगा. यूनाइटेड स्टेट के फेसबुक मार्केटप्लेस में WhatsApp Shop को उपलब्ध कराया जाएगा, यानी अमेरिकी यूजर्स ही फिलहाल व्हाट्सअप के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे.

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने Shops on WhatsApp and Marketplace, Shops Ads और Instagram Visual Search जैसे बड़े फीचर्स का ऐलान किया. इन्हें क्रमश: व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप्स में जल्द ही अपडेट्स के जरिये रोलआएट कर दिया जाएगा.

Also Read: WhatsApp Cleaning Tips: ऐसा करने से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन की स्टोरेज और हैंग भी नहीं होगा व्हाट्सऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें