27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp Cleaning Tips: ऐसा करने से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन की स्टोरेज और हैंग भी नहीं होगा व्हाट्सऐप

WhatsApp Tips and Tricks 2021 : क्या आपका भी व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर स्लो प्रॉसेस कर रहा है? अगर हां, तो टेंशन मत लीजिए. हम आपको बताते हैं इस प्रॉब्लम को दूर करने का अासान-सा तरीका. दरअसल, होता यह है कि ज्यादातर व्हाट्सऐप यूजर्स, अपने मैसेंजर प्लैटफॉर्म पर मौजूद गैरजरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स जैसे कंटेंट्स को क्लीन नहीं करते हैं और इसी वजह से व्हाट्सऐप हैंग होने लगता है. व्हाट्सऐप को आप कैसे क्लीन कर सकते हैं? आइए जानें-

WhatsApp Cleaning Tricks : क्या आपका भी व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर स्लो प्रॉसेस कर रहा है? अगर हां, तो टेंशन मत लीजिए. हम आपको बताते हैं इस प्रॉब्लम को दूर करने का अासान-सा तरीका. दरअसल, होता यह है कि ज्यादातर व्हाट्सऐप यूजर्स, अपने मैसेंजर प्लैटफॉर्म पर मौजूद गैरजरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स जैसे कंटेंट्स को क्लीन नहीं करते हैं और इसी वजह से व्हाट्सऐप हैंग होने लगता है. व्हाट्सऐप को आप कैसे क्लीन कर सकते हैं? आइए जानें-

WhatsApp का यह फीचर डिसेबल नहीं करेंगे, तो जल्दी भर जाएगा स्पेस

WhatsApp पर आनेवाले फोटो, वीडियो या दूसरे आइटम्स जब आप डाउनलोड करते हैं, तो यह व्हाट्सऐप के साथ-साथ आपके फोन की भी स्टोरेज स्पेस को कम कर देता है. व्हाट्सऐप और फोन के स्टोरेज के बढ़ने से फोन स्लो हो जाता है. इससे बचने के लिए आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ‘ऑटो डाउनलोड’ (media auto download) का ऑप्शन डिसेबल कर सकते हैं. ऐसा करने से आप जो चाहेंगे, वही मीडिया फाइल आपके फोन में डाउनलोड होगी और फोन का स्पेस भी बचेगा. यही नहीं, इससे आपका मोबाइल डेटा भी बचेगा.

Also Read: Reliance JIO अपने यूजर्स को WhatsApp पर दिलाएगी COVID Vaccine, शुरू हुई खास सर्विस
WhatsApp को क्लीन करने का तरीका ये है –

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन कर सेटिंग्स में जाएं

  • इसके बाद Storage and Data पर टैप करें

  • यहां सबसे ऊपर Manage Storage का ऑप्शन दिखेगा

  • Manage Storage पर टैप करते ही आपके सामने सभी चैट की लिस्ट आ जाएगी

  • यहां आप देख सकते हैं कि किस चैट में कितना स्टोरेज यूज हो रहा है

  • अब आप जिस चैट से आइटम्स डिलीट करना चाहते हैं उस पर टैप करें

  • इसके बाद आपके सामने फोटोज सहित सारे आइटम्स की लिस्ट आ जाएगी

  • इस लिस्ट में जो भी आपको बेकार की चीज लगती है, उसे डिलीट कर दें

  • इससे आपका व्हाट्सऐप क्लीन होगा और स्टोरेज स्पेस भी बढ़ जाएगा.

Also Read: WhatsApp पर जल्द आनेवाले इन फीचर्स को जान लीजिए आप, ऐसे बदलेगा चैटिंग का अंदाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें