16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: शख्स ने अपनी लाल Alto पर लगा दी CCTV कैमरा और माइक, पीछे देखने का तरीका देखकर हैरान हुए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ड्राइवर ने सभी को हैरान कर दिया है. उसने अपनी लाल रंग की आल्टो कार में नॉर्मल डैशकैम की जगह पूरा CCTV कैमरा माइक के साथ लगा दिया है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...

Viral Video: कुछ लोग अपने सफर को रिकॉर्ड करने के लिए डैशकैम लगाते हैं, लेकिन एक शख्स ने इसे एक कदम आगे बढ़ा दिया. उसने अपने डैशबोर्ड पर छोटा सा कैमरा लगाने की बजाय, अपनी लाल Alto कार के ऊपर पूरा CCTV कैमरा लगा दिया. यह नजारा इतना अनोखा था कि पीछे चल रही कार वालों की नजर तुरंत उस पर पड़ गई. वीडियो का पॉइंट ऑफ व्यू इसे बिल्कुल सही बताता था- ‘Lord Alto के पास CCTV है.’ यह ऐसा नजारा था जिसे कोई भी आम दिनों में देखने की उम्मीद नहीं करता है, बस इसी वजह से यह वीडियो खास बन जाता है. आइए देखते हैं इस वीडियो को.

क्या आपने देखा है चलती कार पर CCTV कैमरा?

वीडियो की शुरुआत महाराष्ट्र की सड़क पर चलते एक लाल Alto से होती है. इसके पीछे चल रही कार पूरी घटना रिकॉर्ड कर रही है. स्क्रीन पर POV में लिखा है, ‘कुछ लोग डैशकैम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस शख्स ने तो CCTV कैमरा लगा लिया. सच में, क्यों?’

Alto की छत पर एक CCTV कैमरा लगा है, वही जो आमतौर पर दुकानों या बिल्डिंग्स पर आपको देखने को मिलता है. इसे छत के बिल्कुल बीच में लगाया गया है, इसलिए ध्यान से भी नजरअंदाज करना नामुमकिन है. कार के पीछे एक स्टिकर भी लगा है जिस पर लिखा है ‘CCTV RECORDING,’ जैसे इस पूरे सेटअप को समझाने की और जरूरत हो.

कुछ सेकंड तक Alto का पीछा करने के बाद, वीडियो बनाने वाली कार आगे बढ़ती है ताकि देखा जा सके कि ड्राइविंग कौन कर रहा है. जैसे ही वह धीरे-धीरे लाल रंग की Alto के पास रुकती है, तो एक बुजुर्ग आदमी, जो मास्क पहने हुए है, बिल्कुल शांत होकर कार चला रहा रहे होते हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

यह भी देखें: Viral Video: छोटी सी Jimny का बड़ा जलवा, Thar, Fortuner और Traveller को खींचकर दिखा दिया असली दम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel