Viral Video: आपने वो लाइन तो जरूर सुनी होगी ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका.’ अक्सर ये लाइन किसी शख्स के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन हाल ही आए एक वीडियो को देख कर आप ये लाइन एक गाड़ी के लिए बोलेंगे. पांच डोर वाली मारुति जिम्नी जून 2023 में भारतीय बाजार में उतरी थी. उस समय नई महिंद्रा थार ‘रग्ड ऑफ-रोड SUV’ सेगमेंट में छाई हुई थी. जैसे ही जिम्नी लॉन्च हुई, लोगों ने दोनों की ऑफ-रोड क्षमता की कंपैरिजन शुरू कर दी.
ये गाड़ियां मुश्किल रास्तों और टेढ़े-मेढ़े इलाकों में कैसे परफॉर्म करती हैं ये हम सब जानते हैं. आज भी दोनों की रोड प्रेजेंस को लेकर तुलना होती रहती है. अपने बड़े साइज और दमदार लुक की वजह से थार (और ROXX) इस मामले में आगे नजर आती है. लेकिन हाल ही वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखा की सिर्फ लुक्स और रोड प्रेजेंस देखकर गाड़ी नहीं चुननी चाहिए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं वो आपको नीचे वीडियो देखने के बाद पता चल जाएगा.
Jimny को हलके में मत लेना…
वीडियो की शुरुआत में हम देखते हैं कि जिम्नी हाईवे पर चल रही है, और उसके पीछे एक सफेद थार ROXX चल रही है. यहां दोनों की रोड पर मौजूदगी में साफ फर्क नजर आता है. अगले कुछ शॉट्स में जिम्नी एक्शन में दिखती है. वो बर्फ में फंसी थ्री-डोर थार को टो करती है. आगे दिखता है कि ये SUV पहाड़ी सड़कों पर एक Force Traveller को खींच रही है. फिर इसे एक ट्रैक्टर को कीचड़ भरे खेत से बाहर निकालते हुए देखा जाता है. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि ये Fortuner को भी टो कर रही है. ये सारी झलकियां दिखाती हैं कि छोटा इंजन होने के बावजूद ये छोटी SUV कितनी पावरफुल है.
Viral Video: देखें वीडियो
Jimny के फीचर्स
सुजुकी जिम्नी एक 4-सीटर ऑफ-रोड SUV है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें 4WD सिस्टम के साथ लो-रेंज ट्रांसफर गियर और 210MM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके कुछ खास फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए ABS, EBD और एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यह भी देखें: Viral Video: सड़क पर कीलें बिछाकर ड्राइवरों को फंसाने की साजिश! क्या आपने भी महसूस किया है ऐसा?

