21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 हजार के Honda Activa के लिए खरीदा 15 लाख का VIP नंबर प्लेट, पढ़ें पूरी खबर

VIP Number Plate: लोग अपनी गाड़ी पर अपनी पसंद का नंबर प्लेट लगवाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला हाल ही में चंडीगढ़ में सामने आया है.

Honda Activa VIP Number Plate: वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट लगवाने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ चला है. लोग अपनी गाड़ी पर अपनी पसंद का नंबर प्लेट लगवाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला हाल ही में चंडीगढ़ में सामने आया है. यहां के एक शख्स ने 75,000 रुपये कीमत वाली Honda Activa के लिए वीआईपी नंबर प्लेट पर 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिये.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ के इस शख्स का नाम बृज मोहन है. बृज मोहन एडवर्टाइजिंग का काम करते हैं. बृज मोहन ने चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में आयोजित एक नीलामी में फैंसी नंबर प्लेट हासिल की है. उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये खर्च किये हैं.

Also Read: 40 लाख की Toyota Fortuner का नंबर प्लेट 34 लाख रुपये का, जानें कहां का है मामला
002 और 007 के लिए लगी इतनी बोली

बृज मोहन ने जो नंबर प्लेट खरीदी, वह नयी सीरीज CH01-CJ के लिए विभिन्न फैंसी वाहन नंबरों की नीलामी का एक हिस्सा थी. यह नीलामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हुई. चंडीगढ़ लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, 378 नंबर प्लेट की नीलामी हुई, जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये मिले. नीलाम नंबरों में सबसे महंगी नीलामी बृज मोहन की नंबर प्लेट CH01-CJ-0001 की हुई, जिसके लिए 15.44 रुपये का भुगतान किया गया. वहीं, दूसरा सबसे महंगा नंबर CH-01-CJ-002 था, जिसके लिए 5.4 लाख रुपये खर्च किये गए. CH-01-CJ-007 तीसरा सबसे महंगा नंबर रहा, जो 4.4 लाख रुपये में नीलाम हुआ. वहीं, CH-01-CJ-003 चौथा सबसे महंगा नंबर रहा, जिसके लिए 4.2 लाख रुपये तक की बोली लगी. इन नंबरों के लिए रिजर्व प्राइस 30,000 था.

सबसे महंगी नंबर प्लेट 2012 में बिकी थी

ऊपर बताये गए नंबरों के लिए चुकायी गई रकम जानकर अगर आपको ताज्जुब हो रहा है, तो हम आपको बता दें कि 0001 नंबर प्लेट के लिए सबसे ज्यादा बोली 2012 में लगी थी, जब एक वाहन मालिक ने इसे CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपये में खरीदा था. यह नंबर उस शख्स ने अपनी S-Class Mercedes Benz कार के लिए खरीदा था.

Also Read: ऐसे मिलता है कार का वीआईपी नंबर, पांच लाख रुपये तक लगी बोली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel