31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष में फुल स्पीड से बुक कराई जा रही गाड़ियां, लेटेस्ट फीचर्स और माइलेज वाली गाड़ियों की मांग अधिक

भारत के महानगरों की बात तो दूर, छोटे शहरों और कस्बों में भी गाड़ियों की बुकिंग तेजी से कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि नवरात्र और दिवाली या धनतेरस पर गाड़ियों की डिलीवरी हासिल करने के लिए ग्राहकों को पहले ही उसकी बुकिंग करानी पड़ रही है.

नई दिल्ली/भोपाल : भारत में आश्विन महीने के पहले पखवाड़े में पितृपक्ष में भी ऑटोमाबाइल इंडस्ट्री में कारोबारी स्पीड जारी है. खासबात यह कि फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की डिलीवरी कराने के लिए पितृपक्ष के दौरान फुल स्पीड में गाड़ियों की बुकिंग कराई जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि गाड़ियों की बुकिंग कराने वाले ग्राहक उन्हीं वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट फीचर्स और माइलेज अधिक हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि वाहनों की बुकिंग कराने वाले ग्राहक जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल-डीजल) से चलने वाली गाड़ियों की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक पसंद कर रहे हैं. विशेष बात यह है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में लोग दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

पितृपक्ष में क्यों करा रहे गाड़ियों की बुकिंग

आपको यह बताना भी बेहद दिलचस्प है कि भारत के महानगरों की बात तो दूर, छोटे शहरों और कस्बों में भी गाड़ियों की बुकिंग तेजी से कराई जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नवरात्र और दिवाली या धनतेरस पर गाड़ियों की डिलीवरी हासिल करने के लिए ग्राहकों को पहले ही उसकी बुकिंग करानी पड़ रही है. स्थिति यह है कि जिन लोगों ने अप्रैल और मई में गाड़ियों की बुकिंग कराई है, उन्हें भी नवरात्र और दिवाली पर मुश्किल से ही गाड़ियों की डिलीवरी मिल पाएगी. इसके पीछे कारण यह है कि उनके पसंदीदा मॉडलों की वेटिंग पीरियड की काफी लंबी है.

पितृपक्ष में ऑफर और छूट दे रहीं कंपनियां

ऑटो मोबाइल डीलरों का कहना है कि वाराणसी के ऑटो मोबाइल्स शोरूम में गाड़ियों की लंबी वेटिंग है. मई और जून में बुकिंग कराने वालों को इस नवरात्र में गाड़ियों की डिलिवरी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले से बुकिंग कराने वालों को नवरात्र पर गाड़ियों की डिलीवरी दी जा रही है. पितृ पक्ष में कई ऑफर और छूट भी अलग-अलग मॉडल पर है. वाराणसी ऑटो मोबाइल डीलर्स का कहना है कि शोरूम में आकर्षक ऑफर चल रहे हैं. पितृ पक्ष में गाड़ियों की बुकिंग पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है। अन्य कई आकर्षक उपहार भी है.

मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी मांग

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पितृपक्ष के दौरान मध्यप्रदेश में भी तेजी से गाड़ियों की बुकिंग कराई जा रही है. इसके विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में चार से आठ फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें दोपहिया और तिपहिया वाहनों की मांग अधिक है. तिपहिया वाहनों में ई-रिक्शा वाहनों की मांग भी लगातार बढ़ रही है.

इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में इन्क्वायरी अधिक

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पितृपक्ष में कंपनियों की ओर से आकर्षक ऑफर दिए जाने के बाद ग्राहकों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सबसे अधिक पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, देखा यह भी जा रहा है कि लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग अधिक करा रहे हैं.

फेस्टिव सीजन में वाहन कारोबार में रिकॉर्ड वृद्धि की उम्मीद

ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस साल के फेस्टिव सीजन के दौरान वाहनों के कारोबार में उम्मीद के अनुरूप रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हो सकती है. पितृपक्ष में भी वाहनों की बुकिंग, बिक्री और एक्सचेंज का काम जोरों पर है.

Also Read: Exclusive : झारखंड के चौपारण की वो मिठाई, जिसे खरीदने के लिए जीटी रोड पर लगती हैं गाड़ियों की कतारें

सितंबर में बढ़ी वाहनों की बिक्री

भारत में वाहन विनिर्माताओं ने मौजूदा फेस्टिव सीजन में मजबूत मांग को पूरा करने के लिए डीलरों को स्टॉक भेज दिया है, जिससे यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वाहन उद्योग में सितंबर में कुल 3,63,733 वाहनों की बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में अभी तक का सर्वाधिक है.

Also Read: नेक्सन ईवी के बाद अक्टूबर में पंच ईवी लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स, बैटरी और फीचर्स के बारे में जानें

मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा की कारों की बिक्री बढ़ी

इससे पहले सर्वाधिक आंकड़ा अगस्त, 2023 में रहा था, जब 3,60,700 वाहनों की बिक्री हुई थी. मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा ने सितंबर, 2023 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की जब उन्होंने मौजूदा त्योहारी सीजन के कारण मजबूत मांग को पूरा करने के लिए विक्रेताओं को आपूर्ति बढ़ा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें