9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹1 लाख से कम में टॉप 5 दमदार 125cc मोटरसाइकिलें

125cc Bikes Under 1 Lakhs: हीरो एक्सट्रीम 125आर, होंडा एसपी 125, बजाज पल्सर 125, टीवीएस रेडर और पल्सर एन125 जैसी टॉप 5 125cc बाइक्स ₹1 लाख से कम कीमत में. पूरी जानकारी कीमत, इंजन और फीचर्स के साथ.....

125cc Bikes Under 1 Lakh: भारत में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट अब सिर्फ बजट कम्यूटर तक सीमित नहीं रहा. आज यह सेगमेंट स्टाइल, परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन चुका है. अगर आप ₹1 लाख से कम कीमत में एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो रोजाना की सवारी के साथ-साथ स्पोर्टी फील भी दे, तो आपके पास कई शानदार विकल्प मौजूद हैं.

Hero Xtreme 125R

  • इंजन: 124.7cc, 11.4 bhp, 10.5 Nm
  • कीमत: ₹89,000 (ex-showroom)
  • खासियत: LED लाइटिंग, स्पोर्टी डिजाइन

नोट: डुअल-चैनल ABS वेरिएंट ₹1 लाख से ऊपर जाता है.

Honda SP 125

  • इंजन: 123.94cc, 10.72 bhp
  • कीमत: ₹85,815 (ex-showroom)
  • माइलेज: लगभग 63 km/l (कंपनी दावा)
  • फीचर्स: डिजिटल डिस्प्ले, साइलेंट-स्टार्ट सिस्टम

Bajaj Pulsar 125

  • इंजन: 124.4cc, 11.63 bhp
  • कीमत: ₹79,048 (ex-showroom)
  • डिजाइन: मस्कुलर टैंक, LED टेल लैंप्स
  • खासियत: डायनामिक हैंडलिंग और परफॉर्मेंस हेरिटेज

TVS Raider 125

  • इंजन: 124.8cc, 11.22 bhp, 11.75 Nm
  • कीमत: ₹80,500 (ex-showroom)
  • फीचर्स: बोल्ड स्टाइलिंग, राइडिंग मोड्स, कनेक्टिविटी
  • खासियत: यूथ-फोकस्ड डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी

Bajaj Pulsar N125

  • इंजन: 124.59cc, 11.83 bhp, 11 Nm
  • कीमत: ₹91,692 (ex-showroom)
  • डिजाइन: Pulsar N160 से इंस्पायर्ड
  • फीचर्स: LED हेडलैम्प, सेमी-डिजिटल क्लस्टर

125cc Bikes Under 1 Lakh: स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया चेहरा

125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट अब सिर्फ सस्ती सवारी नहीं, बल्कि स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया चेहरा बन चुका है. Hero Xtreme 125R, TVS Raider और Bajaj Pulsar N125 जैसी बाइक्स इस कैटेगरी को और भी आकर्षक बना रही हैं. अगर आप ₹1 लाख से कम बजट में एक दमदार बाइक चाहते हैं, तो ये विकल्प आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.

Hero Splendor Plus Xtec ऑफर धमाका: 4000 रुपये कैशबैक का मौका, माइलेज ने बनायी अलग पहचान, जानें पूरी डिटेल

Top 10 Bikes: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, लिस्ट में Splendor से Pulsar तक

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: माइलेज से लेकर कम्फर्ट तक कौन है नंबर 1? देखें फुल कम्पैरिजन

हीरो स्प्लेंडर से सस्ते 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलती है शानदार रेंज और बचत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel