9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Splendor Plus Xtec ऑफर धमाका: 4000 रुपये कैशबैक का मौका, माइलेज ने बनायी अलग पहचान, जानें पूरी डिटेल

Hero Splendor Plus Xtec पर Flipkart पर मिल रहा है 4000 रुपये तक कैशबैक. 73kmpl माइलेज, I3S टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन के साथ ऑफर सीमित समय के लिए

Hero Splendor Plus Xtec: भारत में कम्यूटर बाइक सेगमेंट की बात हो और हीरो का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. अब हीरो Splendor Plus Xtec पर एक तगड़ा ऑफर सामने आया है, जिसमें भारी कैशबैक के साथ यह धांसू माइलेज बाइक कम दाम में घर लायी जा सकती है.

Flipkart पर Splendor Plus Xtec पर मिल रहा है बड़ा फायदा

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म Flipkart पर Hero Splendor Plus Xtec को 77,426 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है. Flipkart SBI Credit Card पर 5% यानी करीब 4000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. यह ऑफर बैंक की शर्तों के अनुसार लागू होगा और सफल ट्रांजैक्शन पर कीमत और नीचे आ सकती है.

Image 195
फोटो क्रेडिट: फ्लिपकार्ट

Splendor Plus Xtec की माइलेज सबको पीछे छोड़ देगी

हीरो ने इस बाइक में 97.2cc का BS-6 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है

  • पावर आउटपुट:7.9bhp
  • टॉर्क: 8.05Nm
  • गियरबॉक्स: 4-Speed Manual

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक लगभग 73kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है. यानी डेली कम्यूटर्स के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं.

फीचर्स: I3S और XSense टेक्नोलॉजी से बनेगी और स्मार्ट

Hero Splendor Plus Xtec में I3S टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्यूल खपत को काफी हद तक कम करती है. इसके साथ XSenseFI टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिससे बाइक की थ्रॉटल रिस्पॉन्स और पिकअप बेहतर हो जाता है.

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 9.8 लीटर
  • कुल वजन: 112 किलोग्राम, इसलिए शहर और ग्रामीण दोनों जगह आराम से चलायी जा सकती है.

Hero Splendor Plus Xtec: स्पेसिफिकेशन्स एक नजर में

  • इंजन: 97.2cc
  • पावर: 7.9bhp
  • टॉर्क: 8.05Nm
  • गियरबॉक्स: 4-Speed Manual
  • माइलेज: 73kmpl.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

Top 10 Bikes: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, लिस्ट में Splendor से Pulsar तक

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: माइलेज से लेकर कम्फर्ट तक कौन है नंबर 1? देखें फुल कम्पैरिजन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel