Top 3 Scooters Under Rs 1 Lakh: अगर आप भी नए साल से पहले एक नयी स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं. भारत में एक लाख रुपये से कम कीमत वाले स्कूटरों का सेगमेंट आज भी दो-पहिया बाजार में सबसे ज्यादा एक्टिव बना हुआ है. इस रेंज के ज्यादातर स्कूटर 125cc इंजन के साथ आते हैं और रोजमर्रा के आने-जाने की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. इनमें साइज, फीचर्स, ब्रेकिंग सिस्टम और परफॉर्मेंस के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं. आइए अब एक नजर डाल लेते हैं लिस्ट पर.
Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 में 124cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 6,500 rpm पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2 Nm का टॉर्क देता है. स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है और इसमें किक स्टार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है.
Suzuki Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 77,684 रुपये से शुरू होती है. साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 1,835 mm है, व्हीलबेस 1,260 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm दिया गया है. वेरिएंट के हिसाब से इसका वजन 105 से 106 किलो के बीच रहता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक या फिर आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है. वहीं, इसका फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है.
Hero Destini 125
Hero Destini 125 में 124.6cc का एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह इंजन 7,250 rpm पर 9.7 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 80,494 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 1,978 mm है और व्हीलबेस 1,327 mm रखा गया है. ग्राउंड क्लीयरेंस 164 mm का है. ब्रेक ऑप्शन के हिसाब से इसका वजन 120 से 121 किलो के बीच रहता है. इसमें आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर है. खास बात ये है कि इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 14-इंच के बड़े टायर मिलते हैं, जो इसे बाकी स्कूटरों से अलग बनाते हैं.
Honda Activa 125
Honda Activa 125 में 123.92cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 6,500 rpm पर 8.3 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 89,152 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 1,850 mm है, व्हीलबेस 1,260 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm मिलता है. स्कूटर का वजन करीब 106 किलो है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे 190 mm की डिस्क ब्रेक और पीछे 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. सस्पेंशन में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे 3-स्टेप एडजस्ट होने वाला हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Top 3 Electric Scooter In 2025: इस साल लोगों की पहली पसंद बने ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें फीचर्स और प्राइस

