Upcoming Tata SUVs: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी कॉम्पैक्ट से लेकर मिड-साइज और इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक कई नयी SUVs लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें फेसलिफ्ट मॉडल, पहली बार पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट और एक आइकॉनिक इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं.
टाटा पंच फेसलिफ्ट
एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टाटा पंच का नया फेसलिफ्ट वर्जन जल्द आने वाला है. डिजाइन में ताजगी और फीचर्स में अपग्रेड इसे और आकर्षक बनाएंगे. यह मॉडल युवाओं और पहली बार SUV खरीदने वालों के लिए खास विकल्प साबित होगा.
टाटा हैरियर पेट्रोल
अब हैरियर सिर्फ डीजल तक सीमित नहीं रहेगी. कंपनी पहली बार इसका पेट्रोल वर्जन पेश करने जा रही है. नया टर्बो-पेट्रोल इंजन शहरी ग्राहकों और उन इलाकों को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है जहां डीजल की मांग कम है. डिजाइन और केबिन मौजूदा हैरियर जैसा ही रहेगा, लेकिन ड्राइविंग अनुभव और भी स्मूद होगा.
टाटा सफारी पेट्रोल
SUV प्रेमियों की पसंदीदा सफारी अब पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध होगी. यह कदम उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर उठाया गया है जो पेट्रोल गाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं. सफारी का दमदार लुक और विशाल केबिन इसे परिवारों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बनाएगा.
टाटा सिएरा EV
टाटा की आइकॉनिक सिएरा नेमप्लेट इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर रही है. नयी सिएरा EV कंपनी के डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर बनेगी. इसका डिजाइन क्लासिक सिएरा से प्रेरित होगा लेकिन पूरी तरह मॉडर्न टच के साथ. लंबी रेंज और विशाल केबिन इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट बनाएंगे. बैटरी और कीमत की जानकारी लॉन्च के करीब सामने आएगी.
कंपनी की स्ट्रैटेजी
इन लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स कॉम्पैक्ट, मिड-साइज और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी. फेसलिफ्ट, पेट्रोल वेरिएंट और फ्लैगशिप EV का कॉम्बिनेशन कंपनी की पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी को साफ दिखाता है.
ये भी पढ़ें: ₹4999 में Tiago, ₹5999 में Punch, Tata Motors ने निकाले धमाकेदार EMI ऑफर
ये भी पढ़ें: SUV से MPV तक, 2025 में इन 5 इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया धमाल

