27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tata Motors की गाड़ियों का बढ़ने वाला है दाम, 1 अप्रैल से कीमतों में 2 प्रतिशत का होगा इजाफा

Tata Motors की गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले हैं. कंपनी कुछ चुनिंदा सेगमेंट की गाड़ियों की कीमत पर दो प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है. ये बढ़ोतरी पिछली लागतों की भरपाई के लिए की जा रही है. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट के हिसाब से दामों में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है.

Tata Motors: भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह 1 अप्रैल, 2024 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी करेगी. ये बढ़ोतरी पिछली लागतों की भरपाई के लिए की जा रही है. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट के हिसाब से दामों में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है, लेकिन ये बढ़ोतरी पूरे कमर्शियल वाहनों की रेंज पर लागू होगी.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी है और यात्री वाहन बाजार में शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल है. टाटा मोटर्स भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया में स्थित अत्याधुनिक डिजाइन और रिसर्च एवं विकास केंद्रों द्वारा संचालित अभिनव उत्पादों को लाने का प्रयास करता है, जो खासतौर पर GenNext ग्राहकों के लिए हैं.

भारत, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में कारोबार के साथ, टाटा मोटर्स अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और सार्क देशों में अपने वाहन बेचती है.

Also Read: कभी नहीं कटेगा ओवर स्पीड का चालान! बस आपको करना होगा ये काम…

31 मार्च, 2023 तक, टाटा मोटर्स के कार्यों में 88 कंसोलिडेटेड सब्सिडियरी कंपनियां, दो जॉइंट ऑपरेशन्स, तीन जॉइंट वेंचर्स और कई इक्विटी-आधारित सहयोगी, जिनमें उनकी सहायक कंपनियां भी शामिल हैं, शामिल हैं, जिन पर कंपनी का महत्वपूर्ण प्रभाव है.

फरवरी 2024 का महीना भी टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा. दरअसल, कंपनी ने हुंडई को पछाड़कर फरवरी 2024 में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. टाटा ने पिछले महीने कारों की 51,321 यूनिट बेचीं. जबकि पिछले महीने हुंडई की कुल घरेलू बिक्री 50,201 यूनिट रही थी. कंपनी के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन, पंच, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर जैसे मॉडल मौजूद हैं.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें