28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors की इतनी बढ़ गई सेल, कमर्शियल व्हीकल की बिक्री घटी

टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था.

Tata Motors Sales in March 2023 : घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई. कंपनी ने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था.

मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 इकाई की रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 इकाई की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है. इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 इकाई से 45 प्रतिशत बढ़कर 5,38,640 इकाई हो गई.

Also Read: Maruti Suzuki Price Hike: महंगी हो गई मारुति कार, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नये मॉडल पेश किये जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Auto Sales Report: मारुति, ह्युंडई, टाटा मोटर्स की थोक बिक्री बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें