27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Auto Sales Report: मारुति, ह्युंडई, टाटा मोटर्स की थोक बिक्री बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक की सर्वाधिक 19,66,164 इकाई की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 इकाई था.

Auto Sales in March 2023: देश का वाहन बाजार कोरोना के झटके से उबरने लगा है. कोरोनाकाल के बाद देश में यात्री वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय रिकॉर्ड संख्या में गाड़ियां खरीद रहे हैं. बड़ी बिक्री में बढ़ोतरी ऐसे समय पर जब सेमीकंडक्टर की आपूर्ति पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी अच्छी रही है.

प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों- मारुति सुजुकी, ह्युंडई और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की जिसके दम पर घरेलू यात्री वाहन उद्योग ने अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक की सर्वाधिक 19,66,164 इकाई की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 इकाई था. मारुति ने समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में 17,06,831 इकाइयों की थोक आपूर्ति की जो 2021-22 में 14,14,277 इकाई के आंकड़े से 21 प्रतिशत अधिक है.

Also Read: Maruti Car Sales: मारुति की मार्च में बिक्री में मामूली गिरावट, वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 19.66 लाख वाहन बेचे

ह्युंडई मोटर इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी कुल बिक्री 7,20,565 इकाई रही, जो 2021-22 के 6,10,760 इकाई से 18 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक, भारत में परिचालन शुरू करने के बाद उसका एक वित्त वर्ष में यह सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने 2022-23 में घरेलू स्तर पर विक्रेताओं को 5,67,546 इकाइयां भेजीं, जो 2021-22 में भेजी गईं 4,81,500 इकाइयों से 18 प्रतिशत ज्यादा हैं.

टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 इकाई रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 इकाई की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है. इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 इकाई से 45 प्रतिशत बढ़कर अभी तक सर्वाधिक 5,38,640 इकाई हो गई.

Also Read: Kia India की सेल 5 प्रतिशत गिरी, आखिर क्या रही वजह?

किआ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,69,229 इकाइयां बेचीं, जबकि 2021-22 में कंपनी ने 1,86,787 इकाइयां बेची थीं. जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में कंपनी की वाहन उद्योग क्षेत्र में अभी तक की सर्वाधिक 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की वित्त वर्ष 2022-23 में थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 इकाई रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की बिक्री की थी.

होंडा कार्स इंडिया की 2022-23 में घरेलू बाजार में थोक बिक्री सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 91,418 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 85,609 रही थी. कंपनी ने 2022-23 में 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ 22,722 इकाइयां निर्यात कीं, जबकि 2021-22 में यह आंकड़ा 19,401 था.

देश के अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 51.55 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की जो एक साल पहले के 46.43 लाख वाहनों की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. हालांकि इस दौरान उसका निर्यात 3.0 लाख वाहन से घटकर 1.72 लाख इकाई ही रहा.

टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च में पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,07,559 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि मार्च, 2022 में 2,92,918 दोपहिया वाहन बेचे थे. इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,40,780 इकाई रही.

मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एन्फील्ड ने मार्च में सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 72,235 इकाइयों की बिक्री की, जबकि पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 67,677 इकाई था. समीक्षाधीन माह में उसकी घरेलू बिक्री दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 59,884 इकाई रही. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें