7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin: कौन सी क्रूजर बाइक आपके लिए परफेक्ट? देखें फुल कंपैरिजन

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: दोनों बाइक्स 350cc इंजन पसंद करने वालों के लिए मार्केट में हैं, लेकिन दोनों में अलग-अलग खासियतें देखने को मिलती हैं. Hunter 350 आरामदायक परफॉर्मेंस और क्लासिक लुक देती है, जबकि TVS Ronin हल्की हैंडलिंग और ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. आइए डिटेल में देखते हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी.

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जो 350cc की ऐसी बाइक चाहते हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी काम आए और दिखने में भी अलग लगे. प्राइस और इंजन कैपेसिटी के मामले में दोनों लगभग एक जैसे हैं, लेकिन इनका अंदाज बिल्कुल अलग है. Hunter 350 में क्लासिक रोडस्टर वाला लुक और आरामदायक राइडिंग फील मिलती है, जबकि Ronin में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ स्क्रैम्बलर जैसा डिजाइन दिया गया है. यहां आज हमनें दोनों बाइक्स की साफ तुलना की है, जिससे आपको तय करने में आसानी होगी कि कौन-सी 350cc बाइक आपके लिए बेहतर है.

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: इंजन और परफॉर्मेंस

Hunter 350 में आपको 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देता है. इसका ट्यून ऐसा है कि कम स्पीड पर भी बाइक स्मूद चलती है और लंबी, आरामदायक राइड के लिए ज्यादा सही लगती है.

वहीं TVS Ronin में 225.9cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.12 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पावर के मामले में दोनों करीब-करीब बराबर हैं, लेकिन Hunter जहां बेहतर टॉर्क और आरामदायक क्रूजिंग पर फोकस करती है, वहीं Ronin हल्की और शहर में चलाने में ज्यादा फुर्तीली महसूस होती है.

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: फीचर्स एंड टेक्नोलॉजी

फीचर्स की बात करें तो TVS Ronin साफ तौर पर आगे निकलती दिखाई पड़ती है. इसमें राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्ट, एडजस्ट होने वाले लीवर्स और कुछ वेरिएंट्स में ड्यूल-चैनल ABS मिलता है. वहीं Hunter 350 में टेक्नोलॉजी को ज्यादा सिंपल रखा गया है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेसिक ट्रिप डिटेल्स और ट्रिपर के जरिए वैकल्पिक नेविगेशन दिया गया है.

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: राइड, हैंडलिंग और कम्फर्ट

Hunter 350 का बॉडी वजन ज्यादा और सीट हाइट कम है, जिससे हाईवे पर बाइक ज्यादा स्थिर और जमी हुई महसूस होती है. कंपनी के मुताबिक, इसका सस्पेंशन खराब सड़कों पर आराम देने के लिए ट्यून किया गया है. वहीं Ronin हल्की होने की वजह से ट्रैफिक में ज्यादा फुर्तीली लगती है और इसकी राइडिंग पोजिशन थोड़ी ऊंची है. दोनों बाइक्स खराब रास्तों को अच्छे से संभाल लेती हैं, लेकिन इनका राइडिंग फील अलग-अलग है.

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: कीमत

कीमत की बात करें तो Royal Enfield Hunter 350 की एक्स-शोरूम प्राइस वेरिएंट के हिसाब से लगभग 1.38 लाख रुपये से शुरू होकर 1.67 लाख रुपये तक जाती है. वहीं TVS Ronin थोड़ा सस्ती है, जिसकी कीमत करीब 1.26 लाख रुपये से शुरू होकर 1.60 लाख रुपये तक जाती है. यहां दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter 350 vs Honda CB350RS: आपके लिए कौन सी क्रूजर बाइक रहेगी सही? देखें फुल कंपैरिजन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel