25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance AGM 2023: वार्षिक आम बैठक में दुनिया के सामने आया जियो भारत फोन, हुए और भी कई खुलासे

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट को मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे हैं. AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने टेक्नोलोजी से जुडी कई बड़ी घोषणाएं की है.

Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज यानी कि 28 अगस्त को 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को उन्होंने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान, आरआईएल अध्यक्ष ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इनमें टेक्नोलॉजी से जुड़ी भी कई खबरें थीं. अपने सम्बोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने Jio भारत फोन, Jio Air Fiber और पूरे देश में 5G नेटवर्क कब तक पहुंच जाएगा इन सभी बातों से पर्दा उठाया. आज हम आपको इसी इवेंट से जुड़ी कुछ टेक जगत से जुड़ी जरूरी बातें बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर मुकेश अंबानी ने इस इवेंट के दौरान किन बातों का खुलासा किया.

दिसंबर तक पूरे देश में 5G सेवा होगी उपलब्ध

रिलायंस एजीएम इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने 5G नेटवर्क पर बात करते हुए कहा कि, हमारी 5G सर्विसेज इस साल दिसंबर तक पूरे देश को कवर करने की राह पर हैं. भारत में चालू कुल 5G सेल में से लगभग 85 प्रतिश Jio के नेटवर्क में हैं. हर यूजर डेटा खपत बढ़ गई है, हर महीने औसतन 25GB से अधिक की खपत हो रही है. आगे बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, दिसंबर तक हमारे नेटवर्क में लगभग 1 मिलियन 5G सेल की शुरुआत हो जाएगी.

भारत में इस दिन आएगा जियो एयर फाइबर 

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए AGM को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो के एयर फाइबर पर भी बात की. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, जियो एयर फाइबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो एयर फाइबर जबरदस्त वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर घरों और दफ्तरों में वायरलेस ब्रॉड्बैन्ड सर्विसेज उपलब्ध कराएगा. AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने बाते कि, 1 करोड़ से अधिक परिसर हमारे ऑप्टिकल फाइबर सर्विस से जुड़ चुके हैं. जबकि, अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर्ड कानेक्टिविटी भी नही दी जा सकी है. जियो एयर फाइबर के आने से इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा.

999 रुपये में जियो भारत फोन

रिलायंस के AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने 999 रुपये में जियो फोन को भी दुनिए के सामने पेश किया. यह स्मार्टफोन 2G टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसमें आपको यूपीआई पेमेंट से लेकर अन्य कई सुविधाएं भी देखने को मिल जाएंगी. जियो भारत फोन पर बात करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि, हम भारत के डिजिटल बदलाव में एक महत्वपूर्ण क्षण पर हैं. हम पेश करते हैं जियो भारत, डिजिटल समावेशन की पुनर्कल्पना करने की एक पहल. यह उन लोगों के लिए डिजिटल स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार है जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते. यह UPI भुगतान को भी सपोर्ट करता है. Jioभारत का UPI एकीकरण नागरिकों को सीधे सरकारी सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाता है और किफायती टैरिफ योजनाओं के साथ आता है.

AI मॉडल को करेगा डेवलप

आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि, Jio प्लेटफ़ॉर्म सभी डोमेन में भारत-विशिष्ट AI मॉडल और AI-संचालित समाधान विकसित करने में नेतृत्व करना चाहता है, जिससे भारतीयों, व्यवसायों और सरकार को AI का लाभ मिल सके. भारत के पास पैमाना है. भारत के पास डेटा है, भारत के पास प्रतिभा है. लेकिन हमें एआई-तैयार डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी आवश्यकता है जो एआई की विशाल कम्प्यूटेशनल डिमांड को संभाल सके. हम 2000 मेगावाट तक एआई-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें