10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Android Smartphone से जल्द डिलीट करें ये ऐप्स, बचाएं अपने स्मार्टफोन को हैक होने से

Google Play Store पर Joker Malware वापस आ चुका है. अगर प्ले स्टोर से इन ऐप्स को किया है डाउनलोड तो हो जाएं सतर्क और तुरंत करें अनइंस्टॉल .

Google Play Store Joker Malware: गूगल प्ले स्टोर पर अनगिनत ऐप्स मौजूद हैं. कोई भी एक नाम सर्च करते ही हजारों सुझाव सामने आ जाते हैं. Google के प्ले स्टोर में मौजूद ऐप्स में कई बार ऐसे भी ऐप्स मिल जाते हैं जिनमें आपको मैलवेयर और वायरस भी मिल जाते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि Play Store से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह से उसकी जानकारी प्राप्त कर लें. हमेशा डेवलपर और रिव्यु को जरूर पढ़ें. हाल ही में Google ने अपने Play Store के कुछ ऐप्स में Joker Malware से ग्रसित होने की बात कही है. यह मैलवेयर डाउनलोड किये गया स्मार्टफोन को हैक करके स्मार्टफोन में कई तरह के वायरस से ग्रसित ऐप्स को डाउनलोड कर देता है.

Pradeo की रिपोर्ट में सामने आयी ये बातें

साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म Pradeo की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि यह वायरस Play Store में मौजूद 4 ऐप्स में पाए गए हैं. इनमें Smart Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS शामिल है. अगर आपने इनमें से किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है तो चांस है कि आपका स्मार्टफोन इस वायरस से ग्रसित हो चुका हो.

Google Play Store से हटा दिए गए ये ऐप्स

रिसर्च टीम को जैसे ही इस वायरस की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत Google को इसकी जानकारी दी. Google ने जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए Play store से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया. आपको बता दें इन ऐप्स को डिलीट करने से पहले ही 1 लाख से ज्यादा लोग इन ऐप्स को डाउनलोड कर चुके हैं. अगर आपने भी इनमें से किसी ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो आप भी इस वायरस के जाल में फंस चुके हैं. शुरूआती दौर में यह वायरस SMS के माध्यम से फ्रॉड करता है लेकिन बाद में फिर मोबाइल को पूरी तरह से हैक कर लेता है. यह वायरस इतनी आसानी से काम करता है की आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपका फोन हैक हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें