21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 लाख भारतीयों के डेबिट, क्रेडिट कार्ड डीटेल्स, फोन नंबर, ईमेल आईडी ऑनलाइन लीक, कहीं आपका तो नहीं…

Credit Card, Debit Card Users, Data Leak, Dark Web: भारत के लगभग 70 लाख डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड धारकों का पर्सनल डेटा लीक हो गया है. 70 लाख भारतीयों के कार्ड की यह जानकारी डार्क वेब पर लीक हुई है. इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने इस बात का दावा किया है.

Credit Card, Debit Card Users, Data Leak, Dark Web: भारत के लगभग 70 लाख डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड धारकों का पर्सनल डेटा लीक हो गया है. 70 लाख भारतीयों के कार्ड की यह जानकारी डार्क वेब पर लीक हुई है. इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने इस बात का दावा किया है. राजहरिया ने कहा है कि जो जानकारी लीक हुई है, वह लगभग 2 जीबी है. इसमें कार्डहोल्डर्स के फोन नंबर्स, क्रेडिट कार्ड टाइप, इनकम स्टेटस, सालाना कमाई, जन्मतिथि, शहर और कुछ मामलों में पहचान पत्र के बारे में जानकारी है.

राजहरिया को यह जानकारी डार्क वेब (Dark Web) फोरम के जरिये मिली है, जहां इन डेटा को संभावित ग्राहकों को बेचा जा सकता है. सुरक्षा के लिहाज से देखें तो इन डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी प्राइवेट जानकारी का इस्तेमाल कई तरह की गलत साइबर एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. राहत की बात यह है कि लीक हुए डेटा में ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसकी मदद से कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन हो सकेगा.

Inc42 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में लगभग 5 लाख पैन नंबर भी हैं. इन डेटा से पता चलता है कि इन्हें कई अलग-अलग सोर्स से जुटाया गया है. संभव है कि बैंकों के थर्ड पार्टी सर्विस पार्टनर्स ने ही ऐसी संवेदनशील जानकारियों को असुरक्षित रूप से रखा है. इन डेटा से जुड़ा एक फोल्डर डार्क वेब पर जारी भी कर दिया गया है. संभावना है कि इसे बेच भी दिया जाएगा.

Also Read: Dark Web Explainer: ड्रग्स से लेकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और लाइव मर्डर तक, क्राइम का नया अड्डा कैसे बना डार्क वेब?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel