29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा किर्लोस्कर की कारों पर टूट पड़े लोग, पीछे रह गई मारुति-महिंद्रा और हुंडई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि साल 2023 में थोक बिक्री 46 फीसदी बढ़कर 2,33,346 इकाई हो गई. इससे पिछले साल कंपनी ने 1,60,364 वाहन बेचे थे. टीकेएम की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2022 में 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 2023 में घरेलू बिक्री 2,21,356 इकाई रही.

Auto Sales in December 2023: साल 2023 गुजर गया और 2024 की एंट्री हो गई, लेकिन साल 2023 के दिसंबर महीने के दौरान भारत में वाहनों की बिक्री के मामले में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने बाजी मार ली है. इस महीने में उसने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए कारों की सबसे अधिक बिक्री की है. वहीं, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई, होंडा और टाटा मोटर्स इस मामले में टोयोटा किर्लोस्कर से पिछड़ गईं.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री में 45 फीसदी बढ़ोतरी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि साल 2023 में थोक बिक्री 46 फीसदी बढ़कर 2,33,346 इकाई हो गई. इससे पिछले साल कंपनी ने 1,60,364 वाहन बेचे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2022 में 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 2023 में घरेलू बिक्री 2,21,356 इकाई रही. 2023 में निर्यात 11,984 इकाई रहा. टीकेएम के उपाध्यक्ष-बिक्री एवं रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि विभिन्न सेगमेंट की बिक्री मिलाकर सालाना आधार पर कैलेंडर वर्ष 2023 में 46 फीसदी की वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर लगातार बेहतर प्रदर्शन साथ ही सालाना आधार पर वृद्धि हमारे सभी सेगमेंट में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है. कंपनी के अनुसार, दिसंबर 2023 में टीकेएम ने 119 फीसदी अधिक 22,867 इकाइयां बेचीं. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 10,421 वाहन बेचे थे.

बजाज ऑटो की दिसंबर में 16 फीसदी बढ़ी बिक्री

वहीं, बजाज ऑटो की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 3,26,806 इकाई हो गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 2,83,001 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 2,47,052 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 1,58,370 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 1,25,553 इकाई थी. दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 1,24,631 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 1,21,499 इकाई था. कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 43,805 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 34,462 इकाई थी.

नौ फीसदी बढ़ी हुंडई की गाड़ियों की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की 2023 में कुल बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 7,65,786 इकाई रही है. घरेलू बाजार में रिकॉर्ड बिक्री के दम पर कंपनी यह आंकड़ा हासिल कर पाई है. एचएमआईएल ने 2022 में कुल 7,00,811 वाहन बेचे थे. बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू बिक्री कैलेंडर साल 2023 में सबसे अधिक रही है और यह छह लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर गई है. कंपनी ने 2023 में घरेलू बाजार में 6,02,111 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल के 5,52,511 के आंकड़े की तुलना में नौ फीसदी अधिक है. कंपनी का 2023 में निर्यात 10 फीसदी बढ़कर 1,63,675 इकाई हो गया. यह 2022 में 1,48,300 इकाई रहा था.

महिंद्रा की बिक्री छह फीसदी बढ़ी

इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) की दिसंबर 2023 में कुल वाहन बिक्री छह फीसदी बढ़कर 60,188 इकाई रही. महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 35,174 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 28,445 इकाई थी. दिसंबर 2023 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 24 फीसदी बढ़कर 35,171 इकाई हो गई, जबकि 2022 में इसी महीने यह 28,333 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल मोटर वाहन निर्यात 41 फीसदी घटकर 1,819 इकाई रहा, जबकि दिसंबर 2022 में यह 3,100 इकाई था. दिसंबर 2023 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 18 फीसदी घटकर 19,138 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 23,243 इकाई थी. वहीं घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 17 फीसदी घटकर 18,028 इकाई हो गई, दिसंबर 2022 में यह 21,640 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, ट्रैक्टर निर्यात भी दिसंबर 2023 में 31 फीसदी घटकर 1,110 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,603 इकाई था.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

मारुति सुजुकी की बिक्री में 1.28 फीसदी गिरावट

मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 फीसदी घटकर 1,37,551 इकाई रह गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,39,347 इकाइयों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 5.86 फीसदी घटकर 1,10,667 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 1,17,551 इकाई थी. हालांकि, पहली बार कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 20 लाख इकाई की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया. इसमें 2,69,046 इकाई का अब तक का सर्वाधिक निर्यात (किसी कैलेंडर वर्ष में) शामिल है.

Also Read: Hyundai Ionic 5 की दुश्मन लाने जा रहा चीन! खुद से दूसरी को भी कर देती है…

मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 6.46 फीसदी घटी

कंपनी के अनुसार, दिसंबर 2023 में कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 6.46 फीसदी घटकर 1,04,778 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 1,12,010 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 9,765 इकाइयों की तुलना में घटकर 2,557 इकाई रही. इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2023 में घटकर 45,741 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 57,502 इकाई थी. ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल-6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 45,957 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 33,008 इकाई थी. मिड साइज की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 489 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 1,554 इकाई थी. वैन ईको की बिक्री 10,034 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 10,581 इकाई थी.

Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें