17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट के साथ ही वनप्लस ने नये डुअल स्क्रीन फोन की घोषणा की

Samsung, Unpacked event, OnePlus, Dual screen smartphone : शेनझेन : सैमसंग का अगस्त अनपैक्ड इवेंट के दिन ही वनप्लस अपनी धमक पेश करते हुए एक डुअल स्क्रीन फोन का अनावरण करने की बात कही है.

शेनझेन : सैमसंग का अगस्त अनपैक्ड इवेंट के दिन ही वनप्लस अपनी धमक पेश करते हुए एक डुअल स्क्रीन फोन का अनावरण करने की बात कही है. मालूम हो कि सैमसंग ने अनपैक्ड इवेंट की घोषणा पहले ही की थी. आज सैमसंग का फोल्डेबल डिवाइस और वियरेबल्स का अनावरण किया जाना है.

https://www.instagram.com/p/CSZhpf1C9WW/?utm_medium=copy_link

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीनी कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर साझा करते हुए कहा है कि वह जल्द ही एक डुअल-स्क्रीन फोन का अनावरण कर सकती है. इसमें दो स्क्रीन वाले मोबाइल डिवाइस के साथ एक संक्षिप्त वीडियो क्लिप भी दिया गया है.

वनप्लस ने बुधवार, 11 अगस्त को मिस्ट्री डिवाइस के लिए एक इवेंट आयोजित करेगा. यह वही समय है, जब सैमसंग अनपैक्ड शुरू होनेवाला है. एलजी ने पहले ही सेकेंड-स्क्रीन फोन पेश कर चुका है. उसने कहा है कि सैमसंग के शुरुआती फोल्डेबल डिवाइस का स्थायित्व निराशाजनक रहा है.

वनप्लस के किसी भी नये हार्डवेयर के बारे में कोई अफवाह नहीं देखी या सुनी है. इससे लगता है कि यह एक कॉन्सेप्ट डिवाइस की घोषणा हो सकती है. पहली नजर में, आगामी डिवाइस एक फोल्डेबल डिवाइस लगता है, लेकिन करीब से देखने पर स्पष्ट होता है कि इस डिवाइस में दो डिस्प्ले हैं, जो एक हिंज से जुड़े हो सकते हैं.

टीजर से लगता है कि न्यूनतम बेजल वाले दो डिस्प्ले हैं, एक डिस्प्ले के बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है. जबकि, दूसरे डिस्प्ले के दाईं ओर पावर की और फिजिकल अलर्ट स्लाइडर है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग आज रात एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज से गूगल के वीयर ओएस-3 पर चलनेवाली नयी गैलेक्सी वॉच लॉन्च करने की भी उम्मीद है. वायरलेस ईयरबड्स, गैलेक्सी बड्स-2 की अफवाहें भी हैं. इवेंट में एक सस्ते गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 के लॉन्च होने की भी संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें