18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia 125, Nokia 150 लॉन्च : नोकिया लाया दो नये फोन, कीमत Rs 2000 से शुरू

Nokia 150, Nokia 125, Nokia Phones, Nokia Feature Phone: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया दो नये फोन लॉन्च किये हैं- Nokia 125 और Nokia 150. चीन में Nokia 125 फोन 189 युआन (लगभग 2000 रुपये) और Nokia 150 फोन 229 युआन (लगभग 2400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुए हैं.

Nokia 125 and Nokia 150 Launched: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया दो नये फोन लॉन्च किये हैं- Nokia 125 और Nokia 150. चीन में Nokia 125 फोन 189 युआन (लगभग 2000 रुपये) और Nokia 150 फोन 229 युआन (लगभग 2400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुए हैं.

Nokia 125 और Nokia 150 दोनों में ही 2.4 इंच का QVGA (240×320 पिक्सल्स) TFT LCD कलर स्क्रीन दिया गया है. ये डिवाइसेज पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आते हैं. हालांकि, इनमें केवल 2G कनेक्टिविटी ही दी गई है और इनमें ड्यूल सिम – ड्यूल स्टैंडबाई का ऑप्शन यूजर्स को मिल जाता है. दोनों ही फीचर फोन स्टैंडर्ड फीचर फोन परफॉर्मेंस यूजर्स को देंगे.

Also Read: Nokia के तीन सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिवाइसेज में एक अनाम MediaTek प्रोसेसर के साथ 4 एमबी रैम और 4 एमबी रोम दिया गया है और 1,020mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है. चार्जिंग कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है, जो इस कीमत पर डिवाइसेज में मिलना सामान्य सी बात है. Nokia 150 में बेहतर पॉलिश्ड की-पैड डिजाइन दिया गया है. स्मार्टफोन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Nokia 125 में वह VGA कैमरा नहीं दिया गया है, जो Nokia 150 में मिलता है. हालांकि, दोनों में ही एलईडी फ्लैश और वायरलेस FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है. कलर ऑप्शंस की बात करें, तो Nokia 125 को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में, वहीं Nokia 150 को ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Nokia लाया 43 इंच का स्मार्ट टीवी; यहां जानें कीमत, खूबियां और सारे ऑफर्स

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें