24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Noise Raksha Bandhan Sale: ColorFit Pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये

30 और 31 अगस्त को भारत में रक्षा बंधन मनाया जाने वाला है, और ऐसे में अगर आपने अभी भी यह तय नहीं किया है कि अपने सबसे प्यारे भाई-बहन को क्या उपहार दें? तो फिर आप उन शानदार डील्स पर विचार करना चाहेंगे जिन्हें हम यहां दिखाने जा रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 8

Noise Raksha Bandhan Sale 2023: भारत में इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में भाइयों और बहनों के अंदर अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. बहनें अपने भाईयों के लिए कई तरह की तैयारियां कर रहीं हैं जबकि, भाई अपनी बहनों के लिए तोहफों की तलाश में हैं. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि आप अपने भाई- बहन को इस रक्षाबंधन क्या तोहफा देंगे तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपके लिए एक सही गिफ्ट चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 9

नॉइज़ पर शुरू हुई रक्षाबंधन सेल: जैसा कि हुमने आपको पहले ही बताया कि 30 और 31 अगस्त को भारत में रक्षा बंधन मनाया जाने वाला है, और ऐसे में अगर आपने अभी भी यह तय नहीं किया है कि अपने सबसे प्यारे भाई-बहन को क्या उपहार दें? तो फिर आप उन शानदार डील्स पर विचार करना चाहेंगे जिन्हें हम यहां दिखाने जा रहे हैं. इस रक्षा बंधन पर, अपने भाई-बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जिसे इस्तेमाल करने में उन्हें आनंद आएगा और साथ ही उन्हें उनके रोजमर्रा के जीवन में भी काफी मदद मिल जाएगी. आपको इस त्योहार के सीजन में अपने भाई-बहन के लिए सही गिफ्ट चुनने में आसानी हो इसलिए हम आपकी मदद करने के लिए, नॉइज़ स्मार्टवॉच पर कुछ बेहतरीन डिस्काउंट वाले डील्स खोज कर लाएं हैं. तो चलिए स्मार्टवॉच पर दिए जा रहे इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 10

ColorFit Pulse 3 Smartwatch: अगर आप अपने भाई-बहन को इस रक्षाबंधन एक अच्छा स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. वैसे तो इसकी कीमत 6,999 रुपये हैं लेकिन, फिलहाल इसे 74 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं, केवल यहीं नहीं, PP200 कोड का इस्तेमाल कर इसपर अतिरिक्त 200 रुपये की छूट पाई जा सकती है. छूट के बाद इसकी कीमत 1,599 रुपये रह जाएगी.

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 11

ColorFit Icon 2 स्मार्टवॉच: इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये है लेकिन, फिलहाल आप इसे 72 प्रतिशत की छूट के साथ 1,649 रुपये में खरीद सकेंगे. कम कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टवॉच साबित हो सकता है.

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 12

ColorFit Quad Call: अगर आप नहीं जानते तो बता दें इस स्मार्टवॉच की डिमांड बायर्स के बीच काफी ज्यादा है. वैसे तो इसकी कीमत 5,999 रुपये हैं लेकिन, 75 प्रतिशत की छूट के बाद आप इसे महज 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Undefined
Noise raksha bandhan sale: colorfit pulse 3 पर 74% तक बचत का मौका, कोड का इस्तेमाल कर बचाएं अतिरिक्त 200 रुपये 13

ColorFit Pro 3 Assist: इस स्मार्टवॉच में आपको बिल्ट इन अलेक्सा फीचर देखने को मिल जाता है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है लेकिन, 58 प्रतिशत छूट के बाद यह महज 2,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

फिल्म 'भूल चूक माफ'

राजकुमार राव की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर आपकी क्या राय है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub