20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Cinema के लिए अब पैसे वसूलेगी रिलायंस, IPL के बाद यूजर्स की जेब होगी ढीली

आईपीएल मैच देखने के लिए कई साल तक ओटीटी प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. सब्सक्रिप्शन प्रथा तोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने इस साल जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल दिखाने की पेशकश की, और इसने रिकॉर्ड व्यू हासिल किया. अब खबर है कि जियो सिनेमा के कंटेंट के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ सकता है.

Jio Cinema Subscription Charge: रिलायंस इंडस्ट्रीज का ओटीटी प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) अपने कंटेंट के बदले यूजर्स से पैसे वसूलने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि जियो सिनेमा के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डिजिटल राइट्स हैं. यह प्लैटफॉर्म अपने यूजर्स को फ्री में आईपीएल दिखा रहा है. इससे पहले कई साल तक आईपीएल के मैच देखने के लिए लोगों को अलग-अलग ओटीटी प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. सब्सक्रिप्शन प्रथा को तोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने इस साल जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल दिखाने की पेशकश की, और इसने रिकॉर्ड व्यू हासिल किया है. अब खबर है कि जियो सिनेमा के कंटेंट के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ सकता है.

जल्द तय कर दी जाएगी प्राइस

जियो सिनेमा आईपीएल के अंत तक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. रिलायंस जियो के इस प्लैटफॉर्म पर अब 100 से ज्यादा फिल्म और टीवी सीरियल जोड़ने की भी योजना बनायी गई है, ताकि नेटफ्लिक्स और वॉल्ट डिज्नी जैसे दिग्गजों को टक्कर दी जा सके. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे के हवाले से बताया है कि जियो सिनेमा के विस्तार के बाद शुल्क भी लेना शुरू कर देगा. रही प्राइस की बात, तो इसे जल्द ही तय किया जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल के इस मौजूदा सीजन की शुरुआत में ही JioCinema करोड़ों व्यूज पा रहा है. इसकी वजह यह है कि जियो सिनेमा पर आईपीएल को हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी जैसी भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है.

Also Read: IPL On Jio Cinema: टीवी पर पहले IPL मैच को मिले 40 फीसदी कम एडवरटाइजर्स, डिजिटल ने लगायी बड़ी सेंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें