16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni Car Collection: लैंड रोवर के अलावा धोनी की गैरेज में खड़ी रहती हैं ये 5 शानदार गाड़ियां, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

MS Dhoni Car Collection: एमएस धोनी और विराट कोहली लंबे समय बाद एक साथ नजर आए हैं. 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले ODI से पहले, विराट कोहली धोनी के घर डिनर पर पहुंचे थे. डिनर के बाद दोनों एक ही कार में साथ बैठे दिखाई दिए. धोनी अपनी लग्जरी लैंड रोवर रेंज रोवर से विराट कोहली को होटल तक छोड़ने निकले थे.

MS Dhoni Car Collection: क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम बेहद बड़ा है. जब भी ये दोनों साथ दिखाई देते हैं, उनके फैंस की खुशी दोगुनी हो जाती है. काफी समय बाद दोनों खिलाड़ी फिर एक साथ नजर आए हैं. दरअसल, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलने के लिए रांची पहुंची है. मैच से पहले गुरुवार यानी 27 नवंबर की रात विराट कोहली, एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे थे. डिनर के बाद धोनी और विराट एक ही कार में साथ बैठे दिखाई दिए. धोनी अपनी लग्जरी लैंड रोवर रेंज रोवर से विराट कोहली को होटल तक छोड़ने निकले थे.

वैसे यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एमएस धोनी को गाड़ियों का काफी शौक है. उनकी कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी और दमदार गाड़ियां शामिल हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं धोनी की टॉप 5 कारों के बारे में जो काफी शानदार हैं.

सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt)

एमएस धोनी की कार कलेक्शन में सबसे पहले आती है सिट्रोएन बेसाल्ट. धोनी इसके ब्लैक एडिशन के मालिक हैं और हाल ही में उन्हें रांची की सड़कों पर इसे चलाते हुए भी देखा गया. सिट्रोएन बेसाल्ट में पेट्रोल इंजन मिलता है और इसकी कीमत (ऑन-रोड, नोएडा) करीब ₹9.44 लाख से शुरू होती है.

Jeep Grand Cherokee TrackHawk

धोनी की कई SUV वाली कलेक्शन में एक Jeep Grand Cherokee TrackHawk भी शामिल है. यह एसयूवी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस, बड़े आरामदायक केबिन और दमदार लुक के लिए काफी मशहूर है. Grand Cherokee TrackHawk में 6.2-लीटर Hemi-V8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इसे और भी पावरफुल बनाता है.

Mercedes-Benz G 63 AMG

एमएस धोनी की कार कलेक्शन में अगली गाड़ी है Mercedes-Benz G 63 AMG. यह एसयूवी बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के बीच काफी पॉपुलर है. G 63 AMG अपनी दमदार परफॉर्मेंस, 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन और बॉक्सी डिजाइन के लिए जानी जाती है. फिलहाल, Mercedes-Benz G 63 AMG की ऑन-रोड कीमत (नोएडा) करीब ₹4.35 करोड़ है.

निसान जोंगा (Nissan Jonga)

लक्जरी और आम कारों के अलावा एमएस धोनी के कलेक्शन में कुछ आइकोनिक और विंटेज गाड़ियां भी शामिल हैं. इनमें से एक है निसान जोंगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने 2019 में इस गाड़ी को अपने कलेक्शन में जोड़ा था. जोंगा में 4.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है.

Hummer H2

हमर H2 एक दमदार SUV है, जिसकी रोड प्रेजेंस और इंटीरियर दोनों ही काफी बड़े और यूनिक हैं. यह SUV अपनी बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है और सड़क पर चलते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. हमर H2 में 6.2L V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel