10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G200 स्मार्टफोन आएगा आपको पसंद, 108MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ इसमें ये है खास

Moto G200 : डिवाइस को Moto Edge S30 नाम कंपनी की ओर से दिया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन में पहले से दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले और बेहतर कैमरा आपको कंपनी दे सकती है.

मोटोरोला पर आप विश्‍वास करते हैं और नया स्‍मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…Moto G100 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद कंपनी अब नया डिवाइस Moto G200 लाने का प्‍लान बना रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नया डिवाइस चीन में नवंबर में कंपनी उतार सकता है.

बताया जा रहा है कि इस डिवाइस को Moto Edge S30 नाम कंपनी की ओर से दिया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन में पहले से दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले और बेहतर कैमरा आपको कंपनी दे सकती है. स्‍मार्टफोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही लोगों को पता चल गया है.

Moto G200 में आपको मिल सकता है ये

-मोटो जी200 स्मार्टफोन में 90Hz की जगह 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले कंपनी दे सकती है.

-ये फुलएचडी+ रिजोल्यूशन के साथ आएगा.

-स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 प्रोसेसर कंपनी दे सकती है.

-इंटरनल स्टोरेज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

-सॉफ्टवेयर के मामले में फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा.

-बताया जा रहा है कि इसे Android 12 का अपडेट जल्द ही दिया जाएगा.

कैमरा पर एक नजर

इसमें दिये जाने वाले कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Moto G200 में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL इमेज सेंसर कंपनी दे सकती है. इसका पिक्सल साइज 0.7um होगा. यह कैमरा सेंसर 4K वीडियो 120fps पर और 8K वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा. यही सेंसर Moto Edge 20 Pro में भी कंपनी ने देने का काम किया है. यदि इसे आप लेते हैं तो इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर भी कंपनी देगी. सेल्फी के शौकीन लोगों को भी कंपनी ने ख्‍याल रखा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का OmniVision सेंसर दिया गया है.

Moto G100 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर

Moto G100 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश के साथ 6.7-इंच फुल HD + डिस्प्ले कंपनी की ओर से दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा रहा है. इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ एक ToF सेंसर भी आपको इसमें मिल रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें