11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ता फोन : 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

most affordable smartphone: अगर आप कम बजट में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. अपने किफायती फोन के लिए पॉपुलर कंपनी टेक्नो (Tecno) ने एक नया बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 7T (Tecno Spark 7T) लॉन्च किया है. 9 हजार से कम कीमत में आया यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा से लैस है.

Most Affordable Smartphone: अगर आप कम बजट में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. अपने किफायती फोन के लिए पॉपुलर कंपनी टेक्नो (Tecno) ने एक नया बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 7T (Tecno Spark 7T) लॉन्च किया है. 9 हजार से कम कीमत में आया यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा से लैस है.

Tecno Spark 7T इतना सस्ता होने के बावजूद टाइम लैप्स, वीडियो बुके, AI पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन, स्माइल शॉट जैसे शानदार फीचर्स से लैस है. टेक्नो स्पार्क 7टी कई और खूबियों के साथ आता है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन को सेल के पहले दिन 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. पहली सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे अमेजन पर शुरू होगी.

टेक्नो स्पार्क 7टी फोन की खूबियों के बारे में बात करें तो यह 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 90.34% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन और थोड़े चौड़े बेजल्स के साथ आता है. यह किफायती स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 और हाइपर इंजन टेक्नोलॉजी युक्त मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट प्रॉसेसर पर रन करता है.

Also Read: सबसे सस्ता स्मार्टफोन : 6GB RAM, 48MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Infinix Hot 10s की कीमत है बस इतनी…

कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक AI लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Tecno Spark 7T स्मार्टफोन काे 6000mAh की बैटरी से पावर मिलेगा. फोन की बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 36 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 41 घंटे तक का कॉलिंग टाइम, 18 घंटे की वेब ब्राउजिंग और 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करने में सक्षम है.

Also Read: Poco M3 Pro : 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें