23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉर्ज फ्लॉयड मामले पर माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला बोले- समाज में नफरत, जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं

Satya Nadella, Microsoft, United States, George Floyd, President Donald Trump, african american community, racial discrimination: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही, उन्होंने जोड़ा कि सहानुभूति तथा आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किये जाने की जरूरत है. नडेला का यह बयान 46 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया.

Microsoft CEO Satya Nadella on Racial Discrimination: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही, उन्होंने जोड़ा कि सहानुभूति तथा आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किये जाने की जरूरत है.

नडेला का यह बयान 46 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया. नडेला ने सोमवार को एक ट्वीट किया, हमारे समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है. सहानुभूति और आपसी समझ एक शुरुआत है, लेकिन हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए.

Also Read: Youtube ने अपना लोगो ‘लाल’ से बदलकर ‘काला’ किया, इसकी वजह खास है…

नडेला ने कहा, मैं काले और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं और हम अपनी कंपनी में और अपने समुदायों में ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे एक दिन पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की.

दरअसल, अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस अधिकारियों ने एक अफ्रीकी मूल के अमेरिकी शख्स जॉर्ज फ्लॉयड को घुटनों के नीचे दबाकर मार डाला था. दबाये जाने के बाद उस व्यक्ति ने पुलिस के कई बार सांस लेने में असमर्थ होने की बात भी बतायी, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पिघला. युवक की मौत के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने मिनियापोलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

Also Read: Work From Home पर सत्‍या नडेला बोले- यह हमेशा के लिए ठीक नहीं, गंभीर हो सकते हैं परिणाम

फ्लॉयड की मौत के अमेरिका में श्वेत-अश्वेत मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है. दुनियाभर से नामी-गिरामी संगठनों और व्यक्तियों की प्रतिक्रिया आयी है. साथ ही, सड़कों पर उतर कर लोग विरोध कर रहे हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें