17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mercedes Benz: 2023 में भारतीय बाजार में 10 नयी कार पेश करेगी मर्सिडीज बेंज, नये साल में जानें क्या होगा खास

Mercedes Benz कंपनी की टॉप कारों में Mercedes-Benz Maybach S-Class, Mercedes-Benz Maybach GLS, टॉप-एंड Mercedes-AMG, Mercedes-Benz S-Class और Mercedes-Benz GLS SUV शामिल हैं. इन वाहनों की शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है.

Mercedes Benz New Cars in Year 2023: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज इस साल भारतीय बाजार में 10 नये वाहन पेश करेगी. इनमें से ज्यादातर की कीमतें एक करोड़ रुपये से अधिक होगी.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस श्रेणी में 69 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 2022 में एक करोड़ से अधिक कीमत वाले 3,500 से अधिक कारों की बिक्री की. इस दौरान इसने रिकॉर्ड 15,822 इकाइयों बेची.

Also Read: Mercedes CEO ने बतायी देश में सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन की जरूरत, वजह जानते हैं आप?

कंपनी ने 2021 में 11,242 इकाइयां बेची थीं. इसकी पिछली सबसे अच्छी बिक्री 2018 में 15,583 इकाई रही थी. इसने शुक्रवार को ‘एएमजी ई53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट’ मॉडल पेश किया. इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, पिछले साल हमें ‘शीर्ष वाहन’ खंड में सबसे अधिक 69 प्रतिशत वृद्धि हुई. उन्होंने कहा, हम 2023 में 10 नयी कार पेश करेंगे. इनमें से अधिकांश शीर्ष वाहन खंड में होंगी. कंपनी को 2023 में दहाई अंकों में बिक्री वृद्धि की उम्मीद है.

Mercedes Benz कंपनी की टॉप कारों में Mercedes-Benz Maybach S-Class, Mercedes-Benz Maybach GLS, टॉप-एंड Mercedes-AMG, Mercedes-Benz S-Class और Mercedes-Benz GLS SUV शामिल हैं. इन वाहनों की शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है.

अय्यर ने कहा, हमने पिछले साल के अंत तक अपनी चाकण कारखाने के लिए 100 प्रतिशत हरित बिजली हासिल की है. 2023 में हम पूरी तरीके से कागजरहित होंगे. उन्होंने आगे कहा, हमारा एक तिहाई नेटवर्क स्वच्छ ऊर्जा पर काम करेगा और पूरा नेटवर्क 2025 तक हरित हो जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें