11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki का ग्राहकों को तोहफा, इंजन खराब होने पर बहुत काम आयेगा यह कवर, जानिए क्या है स्कीम

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के साथ अपने आफ्टर सेल्स सर्विस को और मजबूत करने के लिए यह ग्राहक सुविधा पैकेज को शुरू किया है.

Maruti Suzuki India New Initiative: हाइड्रोस्टैटिक लॉक (इंजन में पानी घुस जाने) और मिलावटी ईंधन के कारण इंजन के खराब या बंद हो जाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने ग्राहकों को एक विशेष ‘कवर’ उपलब्ध कराने की घोषणा की है. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने कहा कि सड़कों पर जमा पानी और मिलावटी तेल की घटनाओं ने पिछले कुछ वर्षों में बढ़ोतरी देखा है.

क्या है यह कवर?

घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार कंपनी ने ग्राहकों के साथ अपनी बिक्री के बाद की सेवा (आफ्टर-सेल्स सर्विस) को और मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत ग्राहक सुविधा पैकेज (सीसीपी) पेश किया है. इस पैकेज के तहत वाहनों के इंजन में पानी घुसने या गलत या मिलावटी ईंधन से हुए नुकसान को कवर किया जाएगा.

Also Read: Maruti Dzire CNG: नये अवतार में आयी मारुति डिजायर, सबसे ज्यादा माइलेज का दावा
कितना पैसा लगेगा?

सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने कहा कि सड़कों पर भारी जलभराव और मिलावटी ईंधन के कारण इंजन के बंद या खराब होने की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों के दौरान वृद्धि देखी गई है. बनर्जी ने कहा, ऐसी स्थिति में ग्राहकों को अब घबराने की जरूरत नहीं है. निश्चित तौर पर ग्राहकों को जलभराव वाली सड़कों से अपने वाहन को बचाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन अगर इंजन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है, तो हम उसका ध्यान रखेंगे. उन्होंने बताया कि ग्राहकों इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए मामूली राशि देनी होगी. वैगन आर और ऑल्टो के ग्राहकों के लिए यह राशि 500 रुपये के आसपास होगी.

टेंशन फ्री होकर ड्राइव करें

पार्थो बनर्जी ने कहा कि हाल ही में हमने देखा कि भारी बारिश के कारण सड़कों में पानी भर जाता है, जिससे इंजन खराब होने की खबरें मलती हैं. वहीं कोरोना के बाद लोग अब बहुत अधिक सैर कर रहे हैं, जिसमें कई बार मिलावटी ईंधन के कारण इंजन को नुकसान पहुंचने की खबर भी मिलती है. ऐसी स्थिति में ग्राहकों को राहत देने के लिए कंपनी ने यह पहल की है. बनर्जी ने कहा कि हम ग्राहकों को कहना चाहेंगे कि चिंता न करें और ड्राइव करें.

Also Read: Maruti Wagon R Facelift : मारुति की सबसे पॉपुलर कार नये रंग-रूप में आयी, जानें क्या है नया
कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा

मारुति सुजुकी का कहना है कि किसी भी तरह की खराबी होने पर आप अपनी कार को हमारे सर्विस स्टेशन पर लाएं, हम आपकी कार को ठीक करेंगे. कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. कंपनी के ग्राहकों के पास किसी भी पैकेज के लिए साइन-अप करने और देश भर में किसी भी मारुति सुजुकी के वर्कशॉप में अपनी गाड़ी ठीक कराने की सुविधा है. आज के समय में देशभर में मारुति सुजुकी के 2,100 से अधिक शहरों में 4,200 से अधिक टचप्वाइंट हैं. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें