12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alto से WagonR तक, क्या सच में महंगी होने जा रही Maruti Car?

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी छोटी कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है. एस-प्रेसो, ऑल्टो K10, सेलेरियो और वैगन-आर पर पहले मिली थी राहत. कंपनी जल्द बड़ा ऐलान कर सकती है.

Maruti Suzuki Price Hike: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने संकेत दिए हैं कि उसकी लोकप्रिय छोटी कारों की कीमतें जल्द ही बढ़ सकती हैं. कंपनी ने सितंबर में जीएसटी दरों में कटौती के बाद अपने स्तर पर भी दाम घटाए थे, जिससे बिक्री में जबरदस्त उछाल आया. लेकिन अब कंपनी रणनीतिक मूल्य निर्धारण पर दोबारा विचार कर रही है और आने वाले दिनों में बड़ा फैसला सामने आ सकता है.

जीएसटी कटौती के बाद कार खरीदना हुआ था सस्ता

पिछले साल सितंबर में सरकार ने छोटी कारों पर जीएसटी दरें घटाईं. इसके बाद मारुति ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए अपनी कई एंट्री-लेवल कारों की कीमतों में भारी कटौती की थी. इस कदम से बाजार में मांग बढ़ी और कंपनी की बिक्री में तेजी आई.

किन मॉडलों पर मिली थी राहत?

मारुति ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स पर कीमतें घटाईं थीं.

  • एस-प्रेसो की कीमतों में ₹1,29,600 तक की कमी
  • ऑल्टो K10 में ₹1,07,600 तक की कटौती
  • सेलेरियो में ₹94,100 तक की राहत
  • वैगन-आर में ₹79,600 तक की कमी

इन कटौतियों ने बजट ग्राहकों को बड़ी राहत दी और बिक्री में उछाल दर्ज हुआ.

कंपनी का मकसद- ज्यादा लोगों तक पहुंच

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एवं सेल्स प्रमुख पार्थो बनर्जी ने कहा कि छोटी कारों के दाम कम करने का मकसद था कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीद सकें. उन्होंने साफ किया कि कंपनी अब इस रणनीति पर दोबारा विचार कर रही है और जल्द ही फैसला लेगी कि कीमतें फिर से बढ़ाई जाएं या मौजूदा स्तर पर बरकरार रखी जाएं.

बुकिंग वाले ग्राहकों को राहत

कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही कार बुक कर ली है, उन्हें अगले 15-20 दिनों तक पुराने दामों पर ही गाड़ियां मिलती रहेंगी. यानी फिलहाल बुकिंग किए हुए ग्राहकों पर संभावित बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.

Maruti Suzuki Price Hike: जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

मारुति ने संकेत दिए हैं कि कीमतों पर अंतिम फैसला बहुत जल्द घोषित किया जाएगा. ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि अगर दाम बढ़ते हैं तो यह छोटे बजट वाले ग्राहकों के लिए झटका साबित हो सकता है. वहीं, कंपनी के लिए यह कदम मुनाफे और बाजार रणनीति के लिहाज से अहम होगा.

यह भी पढ़ें: 365 दिन में 22.55 लाख गाड़ियां बनाकर मारुति सुजुकी ने रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें: ऑल्टो से ग्रैंड विटारा तक, मारुति ने बिक्री में मचा दी धूम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel