भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (maruti suzuki India limited) ने कैलेंडर वर्ष 2025 में इतिहास रच दिया. कंपनी ने साल भर में 22.55 लाख वाहनों का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह आंकड़ा 2024 की तुलना में लगभग 9.3% अधिक है और लगातार दूसरा वर्ष है जब मारुति ने 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाई हैं.
लगातार दूसरी बार 20 लाख से ऊपर
मारुति सुजुकी ने 2024 में 20.63 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया था. 2025 में यह आंकड़ा और ऊंचा पहुंचकर 22.55 लाख पर टिक गया. यह दर्शाता है कि कंपनी की उत्पादन क्षमता लगातार मजबूत हो रही है और भारतीय ऑटो उद्योग में उसकी पकड़ और गहरी हो रही है.
कर्मचारियों और सप्लायर्स को श्रेय
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशीटेकुची ने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियों की मेहनत और सप्लायर पार्टनर्स के साथ तालमेल को दिया. उनका कहना है कि टीमवर्क और भरोसेमंद सप्लाई चेन ही इस रिकॉर्ड की असली ताकत रही.
टॉप 5 मॉडल्स की धूम (Maruti Suzuki Top 5 Models)
2025 में मारुति के जिन मॉडल्स ने उत्पादन में सबसे ज्यादा योगदान दिया, उनमें फ्रॉन्क्स, बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और अर्टिगा शामिल रहे. ये मॉडल्स न सिर्फ घरेलू बाजार में लोकप्रिय रहे बल्कि निर्यात में भी कंपनी को मजबूती दी.
ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा संकेत
मारुति का यह रिकॉर्ड भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है. बढ़ती मांग, बेहतर उत्पादन क्षमता और नए मॉडल्स की सफलता से साफ है कि आने वाले वर्षों में कंपनी और भी ऊंचाइयों को छू सकती है.
भविष्य की ओर नजर
मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. उत्पादन का यह रिकॉर्ड बताता है कि कंपनी आने वाले समय में तकनीकी बदलावों को अपनाने और बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें: ऑल्टो से ग्रैंड विटारा तक, मारुति ने बिक्री में मचा दी धूम
यह भी पढ़ें: Maruti Victoris की हुई CSD में एंट्री, एक्स-शोरूम से पड़ेगी लाखों रुपये सस्ती, फटाफट चेक करें कीमत

