17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV 400 इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां

Mahindra जल्द भारत में अपने नये XUV 400 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की तरफ से यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को सितम्बर 10 तारिख से पहले भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन, इसकी सेल कबसे शुरू होगी फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है.

Mahindra XUV 400: महिंद्रा ने हाल ही में ग्लोबल मार्किट में अपने 5 नये इलेक्ट्रिक कार्स पेश किये हैं. इन कार्स को फिलहाल लॉन्च होने में 2 से 3 साल का समय लगने वाला है. इस स्टोरी में हम इन पांचों कार्स की नहीं बल्कि, Mahindra की XUV 400 के बारे में बात करने वाले हैं जिसे कंपनी अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को सितम्बर 10 से पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया जा सकता है. अगर आने वाले समय में आप एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो Mahindra की XUV 400 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तो चलिए XUV 400 से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Mahindra XUV 400 Features

आने वाली Mahindra की XUV 400 के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ बता पाना फिलहाल संभव नहीं है. लेकिन, इस गाड़ी से जुड़ी जो जानकारी हमारे पास है उससे पता चलता है कि यह कार 4.2 मीटर लम्बी होगी और भारत में पहले से मौजूद Tata की Nexon EV से टक्कर लेगी. इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कनेक्टेड कार AI तकनीक, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे कुछ आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Also Read: Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा
Mahindra XUV 400 Engine

Mahindra के XUV 400 को कंपनी दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों ही इंजन जबरदस्त रेंज देने की क्षमता रखता है. कंपनी की मानें तो इस कार को आप एक बार चार्ज करके आसानी से 300 से 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं. Mahindra अपने इस आने वाले इलेक्ट्रिक कार में सिंगल मोटर का इस्तेमाल करने वाली है. यह मोटर 150bhp पावर जेनरेट कर सकता है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का सबसे पहले Nexon EV से मुकाबला होगा. बता दें ARAI के मुताबिक़ Nexon EV सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की क्षमता रखती है.

Mahindra XUV 400 Price

Mahindra XUV 400 के कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 12 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जा सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला Tata Nexon के साथ-साथ MG ZS EV से भी होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें