35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra ने महंगाई के मार्केट में सस्ती कर दी अपनी SUV, फीचर्स लाजवाब

Mahindra Car Price Cut: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 की कीमत में 75,000 रुपये तक की कटौती की है. साथ ही, कंपनी ने हाल ही में XUV700 एबोनी एडिशन को भी लॉन्च किया है, जो 19.64 लाख रुपये से शुरू होती है. फरवरी 2025 में इस SUV की बिक्री में 14.08% की वृद्धि दर्ज की गई.

Car Price Cut: महिंद्रा XUV700 की कीमत में बड़ी कटौती – वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में जहां अधिकांश वाहन निर्माता कंपनियां कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस निर्णय से SUV खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलेगा.

कितनी सस्ती हुई XUV700?

महिंद्रा ने XUV700 के कई वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है:

AX7L पेट्रोल AT, AX7L डीजल MT और AX7L डीजल AT वेरिएंट्स की कीमतों में 75,000 रुपये की कमी की गई है.

AX7 पेट्रोल AT और AX7 डीजल AT वेरिएंट्स अब 45,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं.

XUV700 की बिक्री में जबरदस्त उछाल

महिंद्रा XUV700 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल है. फरवरी 2025 में इस गाड़ी की 7,468 यूनिट्स बिकीं, जो फरवरी 2024 में 6,546 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 14.08% की वृद्धि को दर्शाती है.

XUV700, फरवरी 2025 में भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV रही. इससे पहले, अगस्त 2024 में भी इस गाड़ी की कीमत में कटौती की गई थी. फिलहाल, SUV की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 25.74 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से आपकी पसंदीदा कार हो जाएगी महंगी, हुंदै-होंडा-मारुति-किआ-टाटा ने कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी

XUV700 एबोनी एडिशन की हुई लॉन्चिंग

महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 एबोनी एडिशन को बाजार में उतारा है. इसकी कीमत 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

एबोनी एडिशन के खास फीचर्स:

यह SUV AX7 और AX7L वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट के साथ नया आकर्षक लुक.

18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन इंटीरियर थीम.

‘एबोनी’ बैज को ORVM के नीचे और फ्रंट डोर पैनल पर दिया गया है.

महिंद्रा XUV700 खरीदने का सुनहरा मौका

महिंद्रा की इस कीमत कटौती से SUV सेगमेंट में XUV700 को और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया है. जो ग्राहक दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स वाली SUV खरीदने का प्लान बना रहे थे, उनके लिए यह सही समय है.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Zepto और Blinkit डिलीवरी बॉयज एक ऑर्डर पर कितने रुपये पाते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel