21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra Scorpio N Facelift की टेस्टिंग शुरू, डिजाइन और फीचर्स में होगा बड़ा अपडेट, लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी नयी स्कॉर्पियो

Mahindra Scorpio N Facelift लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आयी. SUV में नया ग्रिल, अपडेटेड लाइट्स, बड़ा टचस्क्रीन और ADAS फीचर मिलने की उम्मीद है. इंजन ऑप्शन पहले जैसे रहेंगे

Mahindra & Mahindra अपनी लोकप्रिय SUV Scorpio N का फेसलिफ्ट वर्जन (Mahindra Scorpio N Facelift) तैयार कर रही है. कंपनी ने भले ही आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, लेकिन हाल ही में इस SUV का टेस्टिंग मॉडल सड़क पर स्पॉट किया गया है. कैमुफ्लाज (ढंकी हुई) गाड़ी से साफ है कि Mahindra जल्द ही इस SUV में बड़ा अपडेट लाने की तैयारी में है. 2022 में लॉन्च हुई Scorpio N ने बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है, और अब इसका अपडेटेड वर्जन इन नंबरों को और बढ़ा सकता है.

डिजाइन में छोटे लेकिन असरदार बदलाव

स्पाई तस्वीरों में गाड़ी का पिछला हिस्सा ज्यादा साफ नहीं दिखा, क्योंकि पूरा बॉडी पार्ट कवर था. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि नयी Scorpio N Facelift में फ्रंट हिस्से में ज्यादा बदलाव होंगे. इसमें नया ग्रिल डिजाइन, स्पोर्टी बंपर, अपडेटेड हेडलैंप्स, और नया LED DRL सिग्नेचर दिया जा सकता है. SUV की साइड प्रोफाइल में अब भी वही Scorpion टेल विंडो लाइन नजर आती है, जो इसके पुराने मॉडल की पहचान रही है.

केबिन में मिल सकते हैं प्रीमियम फीचर्स

इंटीरियर की बात करें, तो इस बार Mahindra कुछ लक्जरी अपग्रेड्स ला सकती है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और शायद पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकती है. कंपनी ऑडियो सिस्टम को भी अपग्रेड कर सकती है. पहले जहां Sony सिस्टम था, अब Harman Kardon साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जैसा कि XUV700 Facelift में देखा गया है.

ADAS और पावर में क्या रहेगा खास

Mahindra अब अपने ADAS (Advanced Driver Assistance System) को सिर्फ टॉप वेरिएंट तक सीमित नहीं रखेगी. नये फेसलिफ्ट में यह फीचर ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि, इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे-

2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (200 bhp, 370 Nm)

2.2L टर्बो डीज़ल इंजन (172 bhp, 370 Nm)

दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिकगियरबॉक्स और 4WD ऑप्शन मिलेंगे.

5 साल बाद Mahindra Thar की कीमत में कितनी गिरावट आती है? जानिए पूरी रिपोर्ट

2025 Mahindra Bolero और Bolero Neo लॉन्च रिव्यू: कीमत ₹7.99 लाख से शुरू, जानें नये फीचर्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel