23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple का नया iPad और Apple One लॉन्च, जानें इनके बारे में सब कुछ

Apple Event, Time Flies : Apple ने भारत में iPad Air टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसे 54,900 रुपये में पेश किया गया है. यह टैबलेट के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत है. साथ ही Wi-Fi+Cellular वेरिएंट भारत में 66,900 रुपये में आयेगा. iPad Air को 5 कलर ऑप्शन सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन, स्काई ब्लू में पेश किया गया है. टैब को दो मॉडल Wi-Fi और Wi-Fi+Cellular मॉडल और दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 256GB के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि iPad Air के LTE वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Apple Event, Time Flies : Apple ने भारत में iPad Air टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसे 54,900 रुपये में पेश किया गया है. यह टैबलेट के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत है. साथ ही Wi-Fi+Cellular वेरिएंट भारत में 66,900 रुपये में आयेगा. iPad Air को 5 कलर ऑप्शन सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन, स्काई ब्लू में पेश किया गया है. टैब को दो मॉडल Wi-Fi और Wi-Fi+Cellular मॉडल और दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 256GB के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि iPad Air के LTE वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Apple के नये iPad में क्या कुछ है नया

8th generation iPad में आप हाई-रिजॉल्यूशन कंटेंट देख सकेंगे. ऐपल ने बताया है कि एंड्रॉयड टैब के मुकाबले यह 3 गुना फास्ट है और इसमें फुल डे बैटरी मिलेगी. ऐपल का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज आईपैड है. इसमें ऐपल पेंसिल का सपोर्ट भी मिलेगा. 10.2 इंच की डिस्प्ले वाले नये iPad 4 की शुरुआती कीमत 349 डॉलर्स है. इसकी बिक्री अमेरिका में 18 सितंबर से शुरू होगी.

30 डॉलर में मिलेंगी ऐपल वन की छह सेवाएं

इस इवेंट के दौरान कंपनी ने ऐपल म्यूजिक, ऐपल टी वी प्लस, ऐपल आर्केड, ऐपल न्यूज प्लस, आई क्लाउड और ऐपल फिटनेस प्लस को एक ही छतरी ऐपल वन के तहत लाने का ऐलान किया और व्यक्तिगत तौर पर इन सेवाओं के लिए आपको 14.95 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे, जबकि फैमिली पैक 19.95 डॉलर में मिलेगा. इन दोनों पैक्स में न्यूज प्लस और फिटनेस प्लस की सेवाएं नहीं हैं जबकि नये प्रीमियर पैक की कीमत 29.95 डॉलर रखी गयी है इसमें न्यूज प्लस और फिटनेस प्लस सेवाएं भी मिलेंगी और यह पांच अन्य लोगों के साथ शेयर क्या जा सकेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel