13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia India की सेल बढ़ी, जानिए कितनी बिकी Seltos, Sonet, Carnival, Carens

Kia India Car Sale: वाहन बनाने वाली किया इंडिया (Kia India) की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 18,121 इकाई हो गई.

Kia India Car Sale: वाहन बनाने वाली किया इंडिया (Kia India) की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 18,121 इकाई हो गई. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने फरवरी 2021 में डीलरों को 16,702 वाहनों की आपूर्ति की थी. किया मोटर्स (Kia Motors) ने कहा कि वह भारतीय बाजार में अपने उत्पादों के लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण देश में शीर्ष पांच बिकने वाली कार विनिर्माताओं में से एक बनी हुई है.

किया (Kia) की कुल बिक्री में सेल्टॉस (Seltos) की हिस्सेदारी सर्वाधिक 6,575 इकाई रही, जबकि सोनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) की बिक्री क्रमशः 6,154 और 283 इकाई रही. फरवरी के मध्य में पेश कैरेंस (Carens) की संख्या 5,109 यूनिट रही.

Also Read: Maruti Wagon R Facelift : मारुति की सबसे पॉपुलर कार नये रंग-रूप में आयी, जानें क्या है नया

किया इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी युंग-सिक सोन ने कहा, कैरेंस की पेशकश के साथ, हम नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने और भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे अनंतपुर संयंत्र में हाल ही में शुरू की गई तीसरी पाली के साथ, हमारा लक्ष्य अपने सभी मॉडलों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करना है.

उन्होंने कहा कि हालांकि, वैश्विक स्तर पर बाकी कार विनिर्माताओं की तरह, सेमीकंडक्टर की कमी कंपनी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हम दूसरी तिमाही के बाद से आपूर्ति शृंखला की कुछ बाधाओं में सुधार को लेकर आशान्वित हैं. कंपनी ने हाल ही में भारत में कामकाज में तीसरी पाली शुरू की है और इस कैलेंडर वर्ष में 3 लाख से अधिक इकाइयों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें