25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kawasaki Versys 650 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7.36 लाख रुपये से शुरू

Kawasaki ने भारत में अपनी Versys 650 को लॉन्च कर दी है. इस बाइक को कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स से पूरी तरह से लोडेड रखा है. चलिए जानते हैंइस बाइक के बारे में डिटेल से.

Kawasaki Versys 650: कावासाकी ब्रांड के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं. यह कंपनी अपनी प्रीमियम क्वालिटी बाइक्स के लिए जानी जाती है. Kawasaki ने भारत में अपने Versys 650 को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक होने वाली है. Kawasaki की तरफ से आने वाली इस नयी बाइक आपको लुक के मामले में काफी हद तक Versys 1000 की तरह लग सकता है. इस बाइक को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है इनमें लाइम ग्रीन और मेटालिक फैंटम सिल्वर शामिल है. चलिए जानत हैं इस बाइक के बारे में डीटेल से.

Kawasaki Versys 650 इंजन

इस बाइक में कंपनी ने 649cc का इंजन दिया है. यह एक 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया है. इसका इंजन लिक्विड कूल्ड इंजन है. इसका 649cc का इंजन 66bhp की पावर और 61nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पिड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है.

Kawasaki Versys 650 फीचर्स

Kawasaki Versys 650 में कंपनी ने 4.3 इंच का डिजिटल TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी फीचर मिल जाती है. Kawasaki की यह बाइक 17 इंच के व्हील्स के साथ आती है. इन व्हील्स की वजह से अब आपका राइडिंग एक्सपीरियंस पहले से काफी स्मूद होने वाली है. Versys 650 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने चौड़े हैंडलबार्स, एक स्लिम टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Kawasaki की इस बाइक में आपको KTRC (Kawasaki TRaction Control) फीचर भी दिया गया है जो आपको कठिन परिस्तिथियों में इस बाइक को बिना किसी परेशानी के चलाने में मदद करता है.

Kawasaki Versys 650 प्राइस

इस बाइक को कंपनी ने 7.36 लाख रुपये में लॉन्च किया है. इस बाइक का भारत में Triumph Tiger Sport 660, Suzuki V-Strom 650XT और Honda CB500X से मुकाबला करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें