10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO का Independence Day धमाका, FREE मिल रहा 2999 रुपये वाला रिचार्ज, जानें डीटेल

Reliance Jio का नया स्वतंत्रता दिवस ऑफर एक वार्षिक प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनी 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म पैक के साथ 3,000 रुपये का लाभ दे रही है.

Reliance Jio Independence Day Offer: आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जबरदस्त ऑफर्स पेश किया है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने Jio Independence Offer की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत कंपनी 2,999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर 3,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है.

Jio App पर ऑफर लाइव

Reliance Jio का नया स्वतंत्रता दिवस ऑफर एक वार्षिक प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनी 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म पैक के साथ 3,000 रुपये का लाभ दे रही है. कंपनी मुफ्त डेटा के साथ-साथ कुछ सर्विसेज का ऐक्सेस भी दे रही है जो मुफ्त हैं. यह ऑफर जियो के आधिकारिक ऐप पर लाइव है. अगर आप लंबी अवधि का प्रीपेड प्लान खरीदते हैं, तो यह मौका आपके लिए अच्छा है.

Also Read: Reliance Jio देगा भारत में सबसे सस्ता 5G सर्विस, 88,078 करोड़ रुपये में खरीदा स्पेक्ट्रम JIO के 2,999 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलता है?

रिलायंस जियो के पास 2,999 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान है, जो प्रतिदिन 2.5GB डेटा ऑफर करता है. इस तरह यूजर्स को इस पैक के साथ कुल 912.5GB डेटा मिलता है. प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल का लाभ भी शामिल है. रिलायंस जियो एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है. यह प्लान एक बार खरीदने के बाद 365 दिनों के लिए वैध रहेगा.

Undefined
Jio का independence day धमाका, free मिल रहा 2999 रुपये वाला रिचार्ज, जानें डीटेल 2
Jio Offer : मिलेंगे 3,000 रुपये के फायदे

रिलायंस जियो के इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत जियो के 2,999 वाले प्लान में 3,000 रुपये के फायदे दिये जा रहे हैं. प्लान के बेनिफिट्स हमने आपको ऊपर बता ही दिया है. प्लान में मिलनेवाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसके साथ 750 रुपये मूल्य का 75 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं, Ixigo के 750 रुपये के कूपन दिये जाएंगे. इसके अलावा Netmeds के 750 रुपये के कूपन और Ajio के 750 रुपये के कूपन भी दिये जाएंगे. इस तरह देखें तो जियो के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज में यूजर्स को 3,000 रुपये के बेनिफिट्स दिये जा रहे हैं. ऐसे में कुल फायदों को जोड़कर देखा जाए, तो जियो का यह रीचार्ज आपको फ्री में पड़ेगा.

Also Read: JIO 5G: जियो ने एक हजार शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना को दिया अंतिम रूप Reliance Jio के दूसरे सालाना प्रीपेड प्लान

2,999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा कंपनी 2,879 रुपये का प्लान भी देती है. इसमें 2GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और असीमित वॉयस कॉल मिलता है. 2,999 के प्लान की तुलना में यह प्लान थोड़ा कम खर्चीला है क्योंकि आपको 2,879 रुपये के पैक के साथ थोड़ा कम डेटा मिलता है. इसके अलावा, Jio के पोर्टफोलियो में 2,545 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान भी है, जो 1.5GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें