Huawei Maextro S800: चीन की JAC मोटर्स की हाई-एंड ब्रांड Maextro ने Huawei की टेक्नोलॉजी से लैस S800 इलेक्ट्रिक लिमोजीन पेश कर दी है. बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए पूछा- ThisorMaybach? और देखते ही देखते यह कार चर्चा का केंद्र बन गई.
शाही इंटीरियर, वीआईपी आराम
S800 का केबिन किसी महल से कम नहीं. सेमी-एनिलिन लेदर, क्रिस्टल डिटेलिंग और पॉलिश्ड वुड पैनल इसे अल्ट्रा-लक्जरी एहसास देते हैं. पीछे बैठे यात्रियों के लिए जीरो-ग्रैविटी सीटें, मसाज और वेंटिलेशन सिस्टम, साथ ही 40 इंच का प्राइवेसी स्क्रीन इसे मोबाइल लिविंग रूम बना देता है.
टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का संगम
Huawei का Harmony ALPS सिस्टम इस कार को स्मार्ट ड्राइविंग फीचर्स देता है. EV वेरिएंट लगभग 700 किमी की रेंज और 4.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ता है. वहीं, EREV मॉडल 1,333 किमी तक की रेंज देता है. चार-पहिया स्टीयरिंग और एडैप्टिव सस्पेंशन इसे बड़े साइज के बावजूद बेहद चुस्त बनाते हैं.
A premium car released by Hauwei, China available at less than Rs 1cr. Quite fabulous! pic.twitter.com/Itw3uJKhOs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 8, 2025
कीमत में बड़ा झटका
जहां Mercedes-Maybach और Rolls-Royce जैसी कारें करोड़ों में आती हैं, वहीं Maextro S800 की शुरुआती कीमत लगभग 90 लाख रुपये रखी गई है. टॉप वेरिएंट भी 1.1 करोड़ से 1.2 करोड़ के बीच है, जो पारंपरिक अल्ट्रा-लक्जरी ब्रांड्स की तुलना में कहीं सस्ता है.
चुनौती यूरोपीय दिग्गजों को
S800 ने यह साबित कर दिया है कि लक्जरी हमेशा महंगी नहीं होनी चाहिए. हालांकि ब्रांड वैल्यू और हेरिटेज के मामले में Maybach और Rolls-Royce अभी भी भारी हैं, लेकिन फीचर्स और वैल्यू-फॉर-मनी के लिहाज से Maextro S800 ने बाजार में नयी बहस छेड़ दी है.
Tesla ने उतारा सस्ता Model 3, मस्क ने BYD को टक्कर देने के लिए चली बड़ी चाल
चीन ने किया वायरलेस ट्रेन सिस्टम का सफल टेस्ट, बिना जोड़ के दौड़ीं 7 ट्रेनें, खींचा 35 हजार टन माल

