17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How to Find a Lost Phone: फोन चोरी हो जाए, तो इस ट्रिक से पता लगाएं

How to Find a Lost Phone: आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन (latest smartphones) आ गए हैं. जाहिर है इनपर चोरों की भी नजर रहेगी. ऐसे में फोन चोरी (smartphone lost) होना आम बात हो गई है. बड़े शहरों में तो इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने-सुनने को मिल जाती हैं. मोबाइल फोन चोरी हो जाने पर कई तरह सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाना है (How to Find a lost Phone), हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं. आइए जानते हैं अगर फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं.

How to Find a Lost Phone: आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन (latest smartphones) आ गए हैं. जाहिर है इनपर चोरों की भी नजर रहेगी. ऐसे में फोन चोरी (smartphone lost) होना आम बात हो गई है. बड़े शहरों में तो इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने-सुनने को मिल जाती हैं.

मोबाइल फोन चोरी हो जाने पर कई तरह सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाना है (How to Find a lost Phone), हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं. आइए जानते हैं अगर फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं.

चोरी या खोए हुए फोन का पता ऐसे लगाएं How to find a stolen phone

फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिये इसका पता लगा सकते हैं. आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.

Also Read: Cheaper Affordable Smartphone : भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9i; कीमत 8,299 रुपये

ऐसे चेक करें IMEI नंबर

अगर आपको फोन का आईएमईआई नंबर का पता लगाना how to get imei number है तो ये आपके मोबाइल के बॉक्स पर मिल जाएगा. IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर छपे बार कोड के ऊपर लिखा मिल जाएगा. ये 15 अंकों का नंबर होता है. बढ़िया तो यह होगा कि जब आपके हाथ में नया फोन आता है, तो उससे *#06# डायल कर आईएमईआई नंबर निकाल कर किसी सुरक्षित जगह पर रख लें.

IMEI नंबर क्या होता है?

IMEI की फुल फॉर्म इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी The International Mobile Equipment Identity या फिर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या होता है. यह 15 अंकों का नंबर होता है, (कभी कभी 16 और 17 अंकों की भी), जिसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल, उसके बनने की जगह और मोबाइल (डिवाइस) के सीरियल नंबर के बारे में लिखा होता है. IMEI नंबर को कोई नहीं बदल सकता है. इस नंबर को नोट करके रखना चाहिए.

Also Read: Non Chinese Smartphones: सस्ते में मिल रहे Samsung के ये दमदार स्मार्टफोन…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें