15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है? इस तरह करें चेक

अगर आपका फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा, तो आप 5G इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. जानें आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं.

How to Check Whether Your Smartphone is 5G Supported or Not: भारत में विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटर्स 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं. दरअसल, 5G सपोर्ट के लिए किसी भी फोन में 450MHz से ज्यादा की फ्रीक्वेंसी होनी बेहद जरूरी है. बिना इसके फोन में 5G सपोर्ट नहीं करेगा. क्योंकि, अगर आपका फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा, तो आप 5G इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. जानें आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं.

5जी बैंड्स चेक करें: जिस भी फोन के लिए आपको 5G बैंड्स चेक करना है, सबसे पहले आपको उस मोबाइल की आधिकारिक साइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने फोन के मॉडल को सेलेक्ट करें. यहां पर स्पेसिफिकेशन्स चेक करें. फिर फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन्स में जायें. यहां आपको 5G बैंड की सारी जानकारी मिल जायेगी. भारत में 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपके फोन में 3 से 4 बैंड्स होने चाहिए.

रिटेल बॉक्स चेक करें: फोन में कितने 5G बैंड्स हैं, यह जानने के लिए आप रिटेल बॉक्स पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको बॉक्स में एक रेडियो इंफॉर्मेंशन वाले सेक्शन मिलेगा, जिसमें एनआर यानी न्यू रेडियो या एसए/एनएसए 5G बैंड लिखा होगा. उसे चेक करें. यहां से भी आपको बैंड्स की सारी जानकारी मिल जायेगी.

ऑनलाइन वेबसाइट विजिट करें: कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स भी हैं, जो इस बात की जानकारी देती हैं कि आपके फोन में कितने 5G बैंड्स हैं. इस तरह की वेबसाइट्स पर जाकर आपको अपने फोन का मॉडल नंबर डालना होगा और चेक करना होगा कि डिवाइस में कितने बैंड हैं.

iPhone में ऐसे करें चेक: जिस तरह से हम एंड्रॉइड में चेक कर सकते हैं, उसी तरह से आप आइफोन में भी चेक कर सकते हैं कि फोन में कितने 5G बैंड्स हैं. इसकी जानकारी बॉक्स पर नहीं होती है, मगर Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर मिल जायेगी. आपको www.apple.com/iphone/cellular पर जाना होगा. फिर अपने फोन के मॉडल सेलेक्ट करा होगा. फिर आपको फोन के बैंड्स की सारी जानकारी मिल जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel