17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card को अब बिना डॉक्यूमेंट कराएं अपडेट, जानें क्या है UIDAI का नया नियम

Aadhaar Card Mobile Number Change: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. आपको अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. इसकी जानकारी यूनिक आडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट करके दी है.

How To Change Aadhaar Card Mobile Number Without OTP: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. आधार कार्ड में अपनी जानकारी को अपडेट कराना मुश्किल काम माना जाता है, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान होने जा रही है. अब आपको अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है.

अगर आप भी अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़वाने को लेकर परेशान हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं या फिर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. इसकी जानकारी यूनिक आडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट करके दी है.

किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं

UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं. आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराने के कितने फायदे हैं, यह तो आप जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते, तो हम आपको बताते हैं.

Also Read: Aadhaar Card Latest Update: आधार कार्ड में मोबाइल से अपडेट करें नाम और पता, जानें आसान तरीका

आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने का फायदा

आधार से जुड़े ज्यादातर कामों के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, जो आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है. इसके साथ ही, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी ओटीपी की जरूरत होती है. ऐसे में मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है.

आधार सेवा केंद्र पर होगा काम

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराने के लिए अब आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाना होगा और अपना आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा. इसके साथ ही आधार कार्ड धारक अपने अन्य विवरणों को भी अपडेट या उसमें बदलाव करा सकेंगे. बायोमेट्रिक या ईमेल को भी अब आप अपने आधार कार्ड पर आसानी से अपडेट करा सकते हैं.

आधार सेवा केंद्र पर क्या क्या होता है?

आधार सेवा केंद्र पर किये जाने वाले काम के बारे में बात करें, तो यहां आप नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्म तारीख अपडेट, फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरीस आदि अपडेट करा सकते हैं.

Aadhaar PVC Card की ऑनलाइन सुविधा

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए पिछले दिनों एक और सुविधा दी. हाल ही में UIDAI ने PVC कार्ड पर आधार नंबर प्रिंट कराने की सुविधा की शुरुआत की. पीवीसी कार्ड पर आधार प्रिंट के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होता है.

Also Read: Adhaar in News: सिर्फ एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए बनवाएं Aadhaar PVC Card

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें