19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp Chat डिलीट हो गई, तो रिकवर करने का आसान तरीका यहां जानें

WhatsApp tips and tricks, whatsapp message recovery, whatsapp delete message kaise laye, whatsapp delete message, WhatsApp backup, WhatsApp, recover deleted whatsapp messages, how to recover deleted messages on whatsapp, tips and tricks: अगर आपकी व्हाट्सऐप चैट Whatsapp Chat गलती से डिलीट हो गई है और आप उसे वापस पाना चाहते हैं, तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनके जरिये आप अपने डिलीटेड मैसेज रिकवर कर पाएंगे.

How to Recover Deleted Messages on WhatsApp, Tips and Tricks: अगर आपकी व्हाट्सऐप चैट Whatsapp Chat गलती से डिलीट हो गई है और आप उसे वापस पाना चाहते हैं, तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनके जरिये आप अपने डिलीटेड मैसेज रिकवर कर पाएंगे.

सबसे पहले आपको बता दें कि व्हाट्सऐप चैट को दो तरीकों से रिकवर किया जा सकता है. पहला – गूगल ड्राइव से, और दूसरा – लोकल बैकअप से रिकवर करना. आइए जानें दोनों तरीकों के बारे में-

Whatsapp Chat गूगल ड्राइव से ऐसे करें रिकवर-

  • इसके लिए आपके हैंडसेट डेटा का गूगल ड्राइव पर बैकअप होना जरूरी है

  • इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होता है

  • गूगल ड्राइव को अपने रिकवर ऑप्शन के तौर पर चुनते हैं, तो चैट रिकवर करना बहुत आसान हो जाता है

  • अपने मोबाइल से पहले WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और दोबारा प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें

  • इसके बाद WhatsApp खोल कर उसमें अपना नंबर डालें और उसे वेरिफाई करें

  • आपकी स्क्रीन पर गूगल ड्राइव से डेटा रिकवर करने का ऑप्शन पॉप-अप होगा, उस पर क्लिक करें

  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद Next पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपकी चैट रिकवर हो जाएगी.

Also Read: WhatsApp के नये फीचर से बदल जाएगा आपके चैटिंग करने का एक्सपीरिएंस

Whatsapp Chat लोकल बैकअप से रिकवरी का तरीका-

  • WhatsApp आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में लोकल बैकअप भी बनाता है

  • इसके टाइम और लोकेशन को मैनुअली बदला नहीं जा सकता

  • यह लोकल बैकअप हर सुबह दो बजे (2 am) बनता है, जो आपके फोन के लोकल स्टोरेज में सेव होता है

  • यह तरीका सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काम करता है, iOS यूजर्स के लिए नहीं

  • सबसे पहले अपने फाइल मैनेजर को ओपन करें

  • यहां WhatsApp फोल्डर में जाएं, फिर Database पर क्लिक करें

  • इस फोल्डर में व्हाट्सऐप की सभी बैकअप फाइल रहती हैं

  • msgstore.db.crypt12 नाम की फाइल पर थोड़ी देर प्रेस करें और नाम को एडिट करें

  • नया नाम msgstore_backup.db.crypt12 रख दें. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह नयी फाइल से रिप्लेस न हो जाए

  • अब सबसे लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम msgstore.db.crypt12 रख दें

  • अब गूगल ड्राइव में जाएं और अपने व्हाट्सऐप बैकअप को डिलीट कर दें

  • अब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करें

  • फिर से व्हाट्सऐप चालू करने पर आपसे लोकल स्टोरेज से बैकअप लेने के लिए पूछा जाएगा

  • यहां msgstore.db.crypt12 फाइल को सेलेक्ट करने के बाद Restore पर टैप करें

  • अब आपका डिलीट हुआ चैट आपको मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें