15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netflix दो दिन के लिए फिर से हुआ Free, ऐसे एक्सेस कर मुफ्त में देखें अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज

How to Avail Free Netflix Offer, Netflix Free Again: Netflix पर Stream Fest दोबारा आ गया है. Netflix ने हाल ही में Stream Fest के तहत भारत में दो दिन के लिए Free Netflix का ऐलान किया था. अब भारत में भारी डिमांड को देखते हुए एक बार फिर इस प्लेटफॉर्म ने दो दिन के लिए नेटफ्लिक्स को फ्री कर दिया है.

How to Avail Free Netflix Offer, Netflix Free Again: Netflix पर Stream Fest दोबारा आ गया है. Netflix ने हाल ही में Stream Fest के तहत भारत में दो दिन के लिए Free Netflix का ऐलान किया था. अब भारत में भारी डिमांड को देखते हुए एक बार फिर इस प्लेटफॉर्म ने दो दिन के लिए नेटफ्लिक्स को फ्री कर दिया है. Netflix पर अपनी पसंदीदा फिल्में या शो को मुफ्त में देखने का मौका दोबारा मिल रहा है. एक बार फिर से आप दो दिन तक के लिए Netflix फ्री में देख सकते हैं.

Netflix पर Stream Fest 9 दिसंबर की सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है, जो 11 दिसंबर सुबह 8:59 बजे तक चलेगा. यह नेटफ्लिक्स की अपने कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है, जिन्होंने स्ट्रीमिंग सर्विस को सब्सक्राइब नहीं किया है या शुरुआती दिनों के बाद अनसब्सक्राइब कर दिया है. Netflix के मुताबिक, Stream Fest के तहत मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, क्रोमकास्ट, ब्राउजर, गेमिंग कंसोल के जरिये भी कंटेंट देखे जा सकते हैं.

Netflix Stream Fest का फायदा उठाने के लिए आपको Netflix पर साइन अप करना होगा. यह पेशकश सिर्फ उनलोगों के लिए है, जो Netflix सब्सक्राइबर नहीं हैं. अगर आप Netflix को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, तो अपने वेब ब्राउजर पर www.netflix.com/in/streamfest टाइप करना होगा. बता दें कि भारत में Netflix के प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू है.

Also Read: How To Access Netflix Free: नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज, ऐसे करें Log In

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel