10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा कार सितंबर में दे रही 57,000 रुपये से अधिक की छूट, …जानें किस मॉडल पर कितना मिलेगा लाभ?

honda car, September, Discount on car : त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही वाहन निर्माता ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है. होंडा कार इंडिया ने अपने सभी मॉडल पर छूट और आकर्षक लाभ की घोषणा की है. होंडा कार अपने मॉडलों पर 57,000 रुपये से अधिक के लाभ की घोषणा की है.

त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही वाहन निर्माता ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है. होंडा कार इंडिया ने अपने सभी मॉडल पर छूट और आकर्षक लाभ की घोषणा की है. होंडा कार अपने मॉडलों पर 57,000 रुपये से अधिक के लाभ की घोषणा की है. इसमें अमेज, जैज, ऑल-न्यू सिटी और डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं. यह ऑफर 30 सितंबर, 2021 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध है. यह जानकारी कार एंड बाइक ने दी है.

Honda Amaze

होंडा अमेज प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 57,044 रुपये तक की छूट मिल रही है. SMT पेट्रोल ट्रिम में 20,000 तक की नकद छूट या 24,044 की FOC एक्सेसरीज के साथ छूट मिल रही है. साथ ही 15,000 रुपये तक का कार एक्सचेंज ऑफर भी है. V MT और VX MT में 5,000 तक की नकद छूट या 5,998 की FOC एक्सेसरीज दी जा रही है. कार एक्सचेंज पर छूट 10,000 तक सीमित है.

वहीं, ग्राहक लॉयल्टी बोनस और होंडा कार एक्सचेंज बोनस क्रमशः 5,000 और 9,000 भी है. सबकॉम्पैक्ट सेडान पर 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. 2021 अमेज फेसलिफ्ट पर 18,000 रुपये का अधिकतम लाभ है. इसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 5,000, 9,000 और 4,000 शामिल है.

Honda Jazz

होंडा जैज पर 39,947 रुपये की छूट दी जा रही है. इसमें 10,000 तक की नकद छूट या 11,947 तक की FOC एक्सेसरीज के अलावा 10,000 की कार एक्सचेंज पर छूट दी जा रही है. ग्राहकों को 5,000 के लॉयल्टी बोनस और 9,000 के होंडा कार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. प्रीमियम हैच पर 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

Honda WR-V

होंडा डब्लयूआर-वी पर 39,998 रुपये तक की छूट है. इसमें 10,000 तक की नकद छूट या 11,998 तक की FOC एक्सेसरीज दी जा रही है. ग्राहकों को 10,000 की छूट कार एक्सचेंज पर दी जा रही है. लॉयल्टी बोनस 5,000 और एक्सचेंज बोनस 9,000 रुपये है. कुछ खास कॉरपोरेट्स को 4,000 तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.

Honda City

होंडा सिटी सेडान की पांचवीं पीढ़ी के सभी वर्जन पर 37,708 रुपये के कुल लाभ दिये जा रहे हैं. इनमें 10,000 रुपये तक की नकद छूट या 10,708 तक की FOC एक्सेसरीज शामिल है. साथ ही 5,000 रुपये का कार एक्सचेंज छूट भी है. इसके अलावा 5,000 का लॉयल्टी बोनस, 9,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. साथ ही चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी 22,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें