भारत में बाइक चोरों की पहली पसंद अगर कोई मॉडल है, तो वह है हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor). देशभर से आ रही रिपोर्ट्स इस बात की पुष्टि करती हैं कि हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, बल्कि यह सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बाइक भी बन चुकी है.
रिपोर्ट्स क्या कहती हैं?
हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना में चोरी हुई कुल 56 बाइकों में से 35 बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) थीं. यानी करीब 72% चोरी की घटनाएं सिर्फ हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) से जुड़ीथीं. यह आंकड़ा बताता है कि हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) देशभर में बाइक चोरों की टॉप चॉइसहै.
इसी तरह डीएनए इंडिया और टाइम्स ऑफ इंडिया की न्यूज रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) भारत की सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली बाइक है. वहीं, स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सबसे आगे है.
Hero Splendor ही क्यों चोरों की पसंद?
ज्यादा पॉपुलैरिटी – Hero Splendor भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है.
स्पेयर पार्ट्स की डिमांड – इसके पार्ट्स की डिमांड पूरे देश में है, इसलिए चोरी की गई बाइक को आसानी से खोलकर बेच दिया जाता है.
रीसेल वैल्यू – पुरानी हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) भी अच्छे दाम में बिक जाती है.
लो-प्रोफाइल मॉडल – सड़क पर हजारों हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) होने के कारण चोरी की गई बाइक को पहचानना मुश्किल हो जाता है.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हीरो स्प्लेंडर की चोरी रोकने के उपाय
अगर आपके पास भी हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) है, तो सावधान रहने की जरूरत है. आप इन टिप्स से अपनी बाइक को सुरक्षित रख सकते हैं:
GPS ट्रैकर लगवाएं
डबल लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करें
बाइक हमेशा सुरक्षित पार्किंग में रखें
सिक्योरिटी अलार्म इंस्टॉल करें.
हीरो स्प्लेंडर है, तो बाइक की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दें
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) भारत की सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक जरूर है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी ही इसे चोरों की पहली पसंद भी बना देती है. अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) चलाते हैं, तो आपको इसकी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
Hero Splendor और Glamour बनीं और भी स्मार्ट, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस

