19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor जैसी दिखती है यह Electric Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 140 KM

भारतीय स्टार्टअप ने मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जो बिल्कुल हीरो स्प्लेंडर की तरह दिखती है और माइलेज के लिहाज से यह बाइक सिंगल चार्ज पर लगभग 140 किलोमीटर तक चल सकती है.

Hero Splendor Lookalike Electric Bike: हीरो स्प्लेंडर दो दशकों से देश की बेस्ट सेलर बाइक है. आम आदमी के बजट में आनेवाली यह बाइक अपने लुक और परफॉर्मेंस से दिल जीत लेती है. अब चूंकि पेट्रोल महंगा हो चला है और लोगों से इस बाइक का मोह छूट नहीं रहा है. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टार्टअप ADMS E Bikes ने मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जो दिखने में बिल्कुल हीरो स्प्लेंडर की तरह दिखती है और माइलेज के लिहाज से यह बाइक सिंगल चार्ज पर लगभग 140 किलोमीटर तक चल सकती है.

कीमत 1.25 लाख रुपये

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ADMS ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक ADMS Boxer को हाल ही में बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस बाइक को बेंगलुरु में आयोजित ग्रीन व्हीकल एक्सपो के तीसरे संस्करण में लॉन्च किया. ADMS Boxer बाइक हीरो स्प्लेंडर की तरह दिखती है. अगर इसके बैटरी के हिस्से को छोड़ दिया जाए, तो इसका पूरा डिजाइन हीरो स्प्लेंडर जैसा ही है. ADMS Boxer की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी गई है.

Also Read: Hero MotoCorp से पहले इस कंपनी ने बना डाली Electric Hero Splendor, देती है 151 किमी की रेंज 140 किलोमीटर की रेंज

ADMS Boxer में तीन राइडिंग मोड के साथ एक रिवर्स मोड भी दिया गया है. ईको मोड में यह बाइक 140 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जो सबसे अधिक है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो हब माउंटेड मोटर को पावर देती है. फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. बेंगलुरु के ग्रीन व्हीकल एक्सपो में लॉन्च की गई ADMS Boxer ईवी बाइक सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही है.

Undefined
Hero splendor जैसी दिखती है यह electric bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 140 km 2
बाइक की डिजाइन

ADMS Boxer में हीरो स्प्लेंडर के जैसी चौकोर हेडलाइट, टेल लैंप, टर्न इंडिकेटर, सीट और मडगार्ड दिया गया है. बाइक के इंजन कम्पार्टमेंट में एक बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे बेहद करीने से कवर किया गया है और यह नयी ई-बाइक के डिजाइन में चार चांद लगा देता है. बेंगलुरु के ग्रीन व्हीकल एक्सपो में लॉन्च की गई ADMS Boxer ईवी बाइक सबके आकर्षण का केंद्र बनने लगी है.

यूनीक फीचर्स से लैस

ADMS Boxer का सस्पेंशन सेटअप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी स्प्लेंडर से काफी मेल खाता है. इसमें अलग-अलग हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और स्विच क्यूब जैसे यूनीक फीचर्स दिये गए हैं. इसके अलावा, बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल गेज की जगह बैटरी इंडिकेटर है और इसके हैंडल पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. सेल के लिए यह ई-बाइक कब से उपलब्ध होगी, इस बारे में आधिकारिक जानकारी आनी अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें