28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle Today: Father’s Day 2022 के अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिये सभी पिताओं को दिया सम्मान

Fathers Day दुनिया भर में एक पिता और उसके बच्चे के बीच के प्रेम को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. यह त्यौहार उनके मजबूत बंधन को दर्शाता है.

Google Doodle Today: आज 19 जून को दुनियाभर में Father’s day के रूप में मनाया जाता है. यह त्यौहार एक पिता और उसके बच्चे के बीच अपार प्रेम को दर्शाता है. हम सभी ने सुना होगा की माँ ने हमे जन्म दिया है. लेकिन, क्या कभी किसी ने पिता द्वारा हमारे लिए किये गए सैक्रिफाइस का जिक्र किया है. माँ का प्यार सामने दिखता है लेकिन, पिता का प्यार कई परतों के नीचे छुपा होता है. माँ हमें मुसीबतों से बचाना चाहती है लेकिन, पिता हमारे साथ हमारे मुसीबतों का मिलकर सामना करते हैं. आज दुनियाभर में करीब 111 से ज्यादा देश Fathers Day मनाकर अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को जाहिर कर रहे हैं.

Father’s Day क्यों मनाया जाता है?

Father’s Day एक पिता और उसके बच्चे के बीच के असीम प्रेम को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. इस त्यौहार की शुरुआत जून 1910 में की गयी थी. यह पर्व हर साल जून के महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इसकी स्थापना Sonora Smart Dodd द्वारा की गयी थी. यह पर्व दुनियाभर में विभिन्न तिथियों पर मनाया जाता है, और विभिन्न क्षेत्रों में पिता का सम्मान करने की अलग-अलग परंपराएं हैं. आज हम 19 जून को इस त्यौहार को मना रहे हैं. यह पर्व साल में एक बार या फिर दो बार मनाया जाने वाला पर्व नहीं है. बल्कि, हर दिन मनाया जाना चाहिए। एक पिता द्वारा किये गए त्याग को हम सिर्फ एक दिन सेलिब्रेट करके नहीं मना सकते. उनके द्वारा हमारे लिए किये गए बलिदानों को याद करने के लिए पूरी जिंदगी छोटी पड़ जाएगी.

एक बच्चे और उसके पिता के बीच बिताये गए कुछ लम्हें

  • याद होगा वह दिन जब हम अपने पिता की गोद में घूमते-घूमते सो जाते थे.

  • पर्व त्योहारों के दौरान उनके कंधे पर बैठ कर मेला घूमने जाते थे.

  • स्कूल से आते समय आइस क्रीम, खिलौनों और चॉकलेट्स के लिए जिद करते थे.

  • उनके साइकिल/बाइक पर बैठ कर घूमने जाते थे.

  • देर तक घर के बाहर खेलने की वजह से डांट तो मिलती थी लेकन, फिर शाम में साथ घूमने भी जाया करते थे.

  • घर आने में थोड़ी देर क्या हुई, उनके 5 मिस्ड कॉल्स आ गए.

इस तरह की बहुत सारी चीजें हमने अपने पिता के साथ महसूस की है. हम अक्सर उनके प्यार को काफी देर से समझ पाते हैं. पिता द्वारा किये गए इन्ही बलिदानों को आज हम 19 जून को Father’s Day मनाकर याद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें