17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में कंटेंट की होगी भरमार, मोदी सरकार उठा रही बड़े कदम

Internet, Indian Languages, Modi Government: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी का कहना है कि इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई पहलें शुरू की हैं. इसमें सभी सरकारी वेबसाइटों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराना शामिल है.

Internet, Indian Languages, Modi Government: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी का कहना है कि इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई पहलें शुरू की हैं. इसमें सभी सरकारी वेबसाइटों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराना शामिल है.

साहनी ने उद्योग जगत से ऐसे उपकरण और तकनीकें विकसित करने का आह्वान किया, जो स्थानीय भाषाओं में कंटेंट (सामग्री) की उपलब्धता बढ़ा सकें. कंपनियां इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएं. वह उद्योग मंडल फिक्की के ‘भाषांतर’ के तीसरे संस्करण को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, जिन प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर इत्यादि को हम अब अंग्रेजी में उपयोग करने के अभ्यस्त हो गए हैं, मेरे हिसाब से उन्हें भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयास हमें जारी रखने चाहिए. कई बहुराष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों के शोध केंद्र भारत में हैं. इस काम में वे अहम भूमिका निभा सकती हैं.

Also Read: International Internet Day : हर सेकेंड 14 लोग जुड़ रहे इंटरनेट से, कोरोना काल में बना लाइफलाइन

सरकार भी सभी सरकारी वेबसाइटों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार की वेबसाइटों से की गयी है. साहनी ने कहा कि जिस तरह से नयी प्रौद्योगिकी आ रही है, हमारी कोशिश है कि सरकारी खरीद में उसका इस्तेमाल किया जाए.

ऐसे में भारतीय भाषाओं में समाधान और सेवाएं देने वालों संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, जिससे इनके इस्तेमाल की लोकप्रियता बढ़े. सरकार की कोशिश इसके लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) पर पूरी एक श्रेणी तैयार करने की भी है.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Internet Speed World Record: Netflix का सारा कंटेंट 1 सेकंड में हो सकेगा डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें