FasTAG Annual Pass Compensation: निजी वाहनों के लिए शुरू किए गए फास्टैग वार्षिक पास से टोल प्लाजा संचालकों को हो रहे राजस्व नुकसान की भरपाई अब एनएचएआई करेगा. यह मुआवजा तीन महीने तक दिया जाएगा ताकि टोल एजेंसियों को राहत मिल सके.
क्या है फास्टैग वार्षिक पास योजना?
15 अगस्त 2025 से लागू हुई इस योजना के तहत कार, वैन और जीप जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए ₹3,000 में एक साल का पास मिलेगा. इस पास से वाहन मालिक पूरे वर्ष में 200 बार टोल प्लाजा पार कर सकते हैं, वो भी बिना हर बार भुगतान किए.
यह सुविधा देशभर के लगभग 1,150 टोल बूथों पर लागू है और इसे राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. भुगतान के दो घंटे के भीतर पास सक्रिय हो जाता है.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टोल एजेंसियों को मिलेगा तीन महीने का मुआवजा
एनएचएआई ने एक परिपत्र में स्पष्ट किया है कि इस योजना से टोल संग्रह में कमी आएगी, जिसे देखते हुए टोल एजेंसियों को तीन महीने तक मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा मौजूदा अनुबंधों और आगामी बोलियों पर भी लागू होगा.
तीन महीने बाद, जब हर टोल प्लाजा पर वार्षिक पास के उपयोग का डेटा उपलब्ध हो जाएगा, तब नए बोलीदाताओं को इन आंकड़ों के आधार पर बोली लगाने को कहा जाएगा. इसके बाद कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
कैसे तय होगा मुआवज़े का आंकड़ा?
एनएचएआई ने बताया कि वार्षिक पास के तहत टोल पार करने वाले वाहनों की संख्या NPCI द्वारा IHMCL के माध्यम से उपलब्ध कराए गए वास्तविक लेनदेन डेटा पर आधारित होगी. इससे मुआवज़े की गणना पारदर्शी और सटीक होगी.
योजना को मिल रही है जबर्दस्त प्रतिक्रिया
इस सुविधा को देशभर के वाहन चालकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. लोग इसे एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प मान रहे हैं, जिससे बार-बार टोल भुगतान की झंझट खत्म हो गई है.
FASTag रिचार्ज करें चुटकियों में, Paytm, Google Pay और PhonePe पर आसान है प्रॉसेस
Fastag Annual Pass हो गया लॉन्च, ₹3000 में सालभर नेशनल हाईवे पर सफर, जानिए फायदे

