16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क 46.5 अरब डॉलर के साथ तैयार

मस्क ने पिछले सप्ताह 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी.

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के पास सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का वित्तपोषण तैयार है. उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं.

मस्क ने पिछले सप्ताह 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. यह राशि करीब 43 अरब डॉलर बैठती है. टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अमेरिका के बाजार नियामक के समक्ष दाखिल दस्तावेजों में कहा कि वह ट्विटर के सभी शेयरों को 54.20 डॉलर के हिसाब से नकद के रूप में खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव की संभावना तलाश रहे हैं.

ट्विटर की हाल में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले मस्क इस प्रस्ताव को निदेशक मंडल के बजाय सीधा शेयरधारकों को सौपेंगे. हालांकि, उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह ऐसा करेंगे या नहीं. दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्विटर ने मस्क के प्रस्ताव पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है. इस बीच, ट्विटर के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी नीति अपनायी है, जो कंपनी के अधिग्रहण के प्रयास को महंगा कर सकती है.

Also Read: Elon Musk ने Netflix के लिए जिस Woke Mind Virus का इस्तेमाल किया है, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?
Also Read: Twitter को खरीदना चाहते हैं Elon Musk, ऑफर की इतनी बड़ी रकम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel